भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों के सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम मे खेला जा रहा है। इस मैच मे भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से कंगारू बल्लेबाजों पर हावी होते हुए नजर आये। सभी भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांध कर रखा। इसी बीच सोशल मीडिया पर मैच के दौरान का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसमे गेंदबाज की गेंद इतनी तेज थी कि गेंद कब विकेट पर जा लगी इसका पता बल्लेबाज को भी नहीं चला।
मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी ने उखाड़ी कैमरून ग्रीन की गिल्ली
भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के पहले वनडे के लिए एक दूसरे से भीड़ रही है लेकिन इस मैच मे बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के हालत कुछ अच्छे नहीं दिख रहे है। बल्लेबाजी करने आई कंगारू टीम की ओर ज्यादा देर नहीं टिक पा रहे है। इन सब के बीच मोहम्मद शमी का विकेट लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी बवाल काट रहा है।
इस वायरल वीडियो मे देखा जा रहा है कि भारतीय कप्तान ने 30 ओवर मे बॉलिंग की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सौंपी और पिच पर सामने ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद मोहम्मद शमी ने इतनी तेज फेंकी की बल्लेबाज को पता भी नहीं चल पाया। शमी की ये गेंद इतनी तेज थी कि कैमरून ग्रीन का विकेट 5 मीटर दूर जा कर गिरा। इस वाकये को देखकर हर कोई हैरान था।
CASTLED!
What a delivery THAT from Mohammad Shami 🔥🔥
He has scalped 3️⃣ wickets in no time!
Live – https://t.co/BAvv2E8cgJ #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/BymtCPAmXQ
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
मोहम्मद शमी के आगे कंगारू टीम ने टेके घुटने
पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने अपने तीन ओवर में तीन विकेट झटके हैं। पारी के 28वें ओवर में जोस इंग्लिस को बोल्ड करने के बाद शमी ने 30वें ओवर में कैमरन ग्रीन को भी क्लीन बोल्ड किया। इंग्लिस 26 और ग्रीन 12 रन बना सके। 30वें ओवर में शमी के पास एक और विकेट लेने का मौका था, लेकिन स्लिप में शुभमन गिल ने मार्कस स्टोइनिस का कैच छोड़ दिया था। तब स्टोइनिस खाता भी नहीं खोल सके थे। हालांकि, स्टोइनिस इस जीवनदान का कुछ खास फायदा नहीं उठा सके और 32वें ओवर में शमी ने स्लिप में शुभमन के हाथों ही उन्हें कैच कराया।