ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने दूसरे एकदिवसीय मैच में खेला शानदार टेनिस शॉट, देखें वीडियो 1

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपने 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं. 42 रन के दौरान रोहित ने आउट होने से पहले वाली बॉल पर एक टेनिस शॉट खेला जो 4 रन के लिए बाउंड्री तक पहुंचा.

रोहित शर्मा ने खेला टेनिस शॉट

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला जब चलता है तो फिर सामने चाहें स्पिनर हो या फिर तेज गेंदबाज. वह हर किसी की बॉल को हिट करते नजर आते हैं. राजकोट एकदिवसीय मैच में भी रोहित अपने तूफानी फॉर्म में नजर आए. इस दौरान तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की गेंद पर रोहित ने बल्ले को टेनिस के रैकेट की तरह उठाकर टेनिस शॉट खेला. हालांकि इसके बाद अगले ही ओवर में एडम जंपा को अपना विकेट दे बैठे

Advertisment
Advertisment

करो या मरो की स्थिति में टीम इंडिया

रोहित शर्मा

मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना किया. अब सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है. इसमें विकेटतकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के रूल्ड आउट होने के बाद केएस भरत को टीम में बतौर बैकअप शामिल तो किया गया है लेकिन उन्हें इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. कप्तान कोहली ने केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा-शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की और रोहित 44 गेंदों पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. तो वहीं धवन ने लगातार अपना दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है.