Watch: Shubman Gill and Nitish Rana argue during the KKR VS GT match

शुभमन गिल: आईपीएल 2023 में अब तक कुल 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं और गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. गुजरात ने इस साल अब तक 8 मुकाबले खेले है जिसमें से 6 मुकाबले में जीत हासिल कर प्वाइंट टेबल में सबसे उपर अपनी जगह बना ली है. गुजरात ने आईपीएल 2023 का अपना 8वां मुकाबला कल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR VS GT ) के साथ खेला था जिसमें उसने कोलकाता को 7 विकेट से हरा दिया था. हालांकि उस मैच के दौरान गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल और कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा के बीच नोक-झोक हो गई थी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

शुभमन गिल से भिड़े नीतीश राणा

Watch: Shubman Gill and Nitish Rana argue during the KKR VS GT match

Advertisment
Advertisment

गुजरात के पारी के दौरान कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने अपने तीसरे ओवर की कमान युवा गेंदबाज हर्षित राणा के हाथों में दी थी और ये वाकया उस दौरान हुई थी. दरअसल, हर्षित राणा ने अपने ओवर की चौथी गेंद गुड लेथ पर डाली थी जिसको शुभमन गिल ने फ्लिप करने की कोशिश किया हालांकि ये गेंद उनके पैड पर जाकर लग गई.

Watch: Shubman Gill and Nitish Rana argue during the KKR VS GT match

जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की हालांकि अंपायर ने शुभमन गिल को एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया जिसके बाद कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने डीआरएस ले ली. हालांकि थर्ड अंपायर ने जब रीप्ले देखा तो पता लगा कि गेंद, बल्ले के बाहरी किनारे से टच होने के बाद से पैड पर लगी थी जिसके बाद थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट नहीं दिया. नाट आउट होने के बाद शुभमन गिल नीतीश राणा के तरफ इशारा करते हुए कुछ कहते हुए नज़र आए और इस दौरान राणा ने भी कुछ कहा जिसके बाद ये दोनों मुस्कुराने लगे हालांकि सोशल मीडिया पर अब इन दोनों की मीठी नोक-झोक की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है.

यहां देखे वीडियो-

Advertisment
Advertisment

कैसा रहा शुभमन का प्रदर्शन

Watch: Shubman Gill and Nitish Rana argue during the KKR VS GT match

बता दें शुभमन गिल ने कल कोलकाता के खिलाफ 35 गेंदों में 49 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि कल के मैच में वो अपना अर्धशतक बनाने से बस एक कदम दूर रह गए. लेकिन कल उनकी 49 रनों की शानदार पारी के वजह से गुजरात को जीतने में काफी ज्यादा सहायता प्रदान हुआ. गिल ने इस पुरे आईपीएल सीजन में ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले है जिसमें 41 की औसत से 333 रन बनाकर आईपीएल 2023 के प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान से भिड़ने के लिए तैयार है मुंबई की सेना, इस प्लेइंग-XI के साथ मैदान में उतर सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki