RCB vs DC: देश के सबसे फेमस टूर्नामेंट आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है। जिसमे फैंस को जबरदस्त पारी का नजारा देखने मिल रहा है। इसी मे आईपीएल का 20वाँ मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मे रॉयल चलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मे खेला जा रहा है और इस मैच मे टॉस जीत कर दिल्ली ने RCB को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। वहीं इस पहली पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमे अमन खान ने फाफ डु प्लेसिस का जबरदस्त कैच पकड़ा है।
RCB vs DC: मैच मे अमन खान ने पकड़ा लाजबाव कैच
टॉस जीत कर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चलेंजर्स बैंगलोर को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। काफी जोश के साथ RCB बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई लेकिन ये हालत टीम के सही नहीं रही क्योंकि बैगलोर टीम के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस के अच्छा नहीं रहा क्योंकि मैच के पाँचवे ओवर मे मिचेल मार्श ने फाफ डू प्लेसिस को चलता कर दिया।
दरअसल दिल्ली की ओर से पाँचवे ओवर की गेंदबाजी के लिए मिचेल मार्श को बुलाया गया जिसमे ओवर के तीसरी गेंद को चोटी गेंद डाली लेकिन जिसे फाफ शार्ट मिड विकेट पर खेलना चाहा लेकिन वहाँ अमन खान मौजूद थे और उन्होंने कोई भी देरी नहीं दिखाई और कैच पकड़ लिया और इसके कारण फाफ डू प्लेसिस 22 रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन जाना पड़ा।
वीडियो यहाँ देखे :
What a Brilliant catch#RCBvsDC pic.twitter.com/13cnMAtQbe
— KondapalliAkshayRao (@Kondapalliaksh2) April 15, 2023
क्या है रॉयल चैलेंजर्स के हालत
विराट कोहली 34 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ललित यादव ने उन्हें यश धुल के हाथों कैच कराया। अब महिपाल लोमरोर के साथ ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं। 11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 103 रन है।