बांग्लादेश की जीत के बाद बांग्लादेशी प्रसंशको ने फिर तोड़ी सभी सीमाए, न्यूज़ीलैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया का भी बनाया मजाक 1
Bangladesh's Mosaddek Hossain (C) celebrates, with teammates, the wicket of New Zealand's Corey Anderson during the ICC Champions Trophy match between New Zealand and Bangladesh in Cardiff on June 9, 2017. / AFP PHOTO / Geoff CADDICK / RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo credit should read GEOFF CADDICK/AFP/Getty Images)

चैम्पियंस ट्रॉफी का रोमांच चरम पर है। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर265 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी बंग्लादेशी टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह ने शानदार शतकीय पारी खेली है। बांग्लादेश की जीत के बाद दर्शकों ने ट्विटर पर इस टीम की तारीफ की है।

बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे शाकिब और महमदुल्लाह –

Advertisment
Advertisment
बांग्लादेश की जीत के बाद बांग्लादेशी प्रसंशको ने फिर तोड़ी सभी सीमाए, न्यूज़ीलैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया का भी बनाया मजाक 2
Photo credit- Getty images

न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 47.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। इस टीम की तरफ से शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह ने शानदार शतकीय पारी खेली है। इन दोनों खिलाड़ियों के शतक की बदौलत बांग्लादेश ने यह मुकाबला जीत लिया है। शाकिब अल हसन 114 रन बनाकर आउट हुए। वहीं महमुदुल्लाह 102 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इनसे पहले तमीम इकबाल शून्य और सौम्य सरकार 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह की शतकीय पारी ने टीम को जिता दिया।  महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली के चैरिटी डिनर में किया उस गेंदबाज़ का खुलासा, जिससे उन्हें लगता था सबसे ज्यादा डर

अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी –

बांग्लादेश की जीत के बाद बांग्लादेशी प्रसंशको ने फिर तोड़ी सभी सीमाए, न्यूज़ीलैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया का भी बनाया मजाक 3
Photo credit- Getty images

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंज ने निश्चित ओवरों तक 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए। इस टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 63 रन रॉस टेलर ने बनाए। वहीं टीम के कप्तान केन विलियमसन ने 57 रनों का योगदान दिया। लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बना पाया। ओपनर खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल 33 और मध्यक्रम के बल्लेबाज नील ब्रूम ने 36 रनों का योगदान दिया। एक बार फिर दो बल्लेबाजों को छोड़कर पूरी टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पायी। हालांकि टीम के गेंदबाजों ने अच्छी शुरूआत की थी। शुरुआती चार विकेट हासिल करने के बाद लग रहा था कि यह मैच न्यूजीलैंड के हिस्से में जायेगा। लेकिन बाद में स्थितियां बदल गईं।

दर्शकों ने दी ट्विटर पर प्रतिक्रिया –

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की है। इस मैच के बाद दर्शकों ने ट्विटर पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों की तारीफ की है और अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।  पुणे के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी कर बेन स्टोक्स का विकेट चटकाने वाले अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान ने इन्हें दिया सफलता का पूरा श्रेय

https://twitter.com/ibnul_piash/status/873251422061699075

https://twitter.com/itz__sumon/status/873251385093042176

इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद महमुदुल्लाह ने जमीन पर झुक कर जश्न का इजहार किया। बांग्लेदशी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर ट्विटर पर तारीफ की जा रही है। OMG! सर रविन्द्र जडेजा ने मुस्ताफिजुर रहमान की तुलना इस भारतीय गेंदबाज़ से कर उड़ाया बांग्लादेश के युवा गेंदबाज़ का मज़ाक