भारतीय खेल मंत्री भी हुए रोहित शर्मा के मुरीद, ट्वीट कर जाहिर अपनी एक बड़ी इच्छा 1

इंग्लैंड और वेल्स में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल और अंतिम मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच लंदन में ओवल के मैदान पर खेला जायेंगा. जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी अपनी कमर कस ली हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले आईसीसी की कैप्टन की डिनर पार्टी में कोहली ने किया कुछ ऐसा हँसी रोक नहीं सके डिविलियर्स और मोर्गन

रोहित के शतक से भारत फाइनल में 

Advertisment
Advertisment
भारतीय खेल मंत्री भी हुए रोहित शर्मा के मुरीद, ट्वीट कर जाहिर अपनी एक बड़ी इच्छा 2
pc: google

गुरूवार, 15 जून को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दो एशियाई टीमों {भारत और बांग्लादेश} के बीच खेला गया. जहाँ भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज़ में खेलते हुए बांग्लादेशी टीम को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की.

बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 264 रनों का स्कोर बनाया था. लक्ष्य कला पीछे करते हुए भारतीय टीम ने मात्र 40.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया और फाइनल में प्रवेश किया. रोहित के शतक के साथ इंग्लैंड के नाम भी दर्ज हो गया विश्व रिकॉर्ड, रोहित ने सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया इंग्लैंड का नाम

भारतीय टीम की बड़ी जीत में टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने एक शानदार शतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 123 रनों की नाबाद पारी खेली और देश को लाजवाब जीत दिलाई.

खेल मंत्री ने भी की तारीफ 

Advertisment
Advertisment
भारतीय खेल मंत्री भी हुए रोहित शर्मा के मुरीद, ट्वीट कर जाहिर अपनी एक बड़ी इच्छा 3
pc: google

रोहित शर्मा की लाजवाब पारी देखने के बाद भारतीय खेल मंत्री ने विजय गोयल भी अपने आप को रोहित शर्मा की तारीफ करने से नहीं रोक पाए. विजय गोयल ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, कि

”रोहित आपकी पारी वाकई में यह एक दर्शनीय पारी रही और भारतीय टीम एक शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही. अब आप रविवार को अपने तीसरे दोहरे शतक की और देखे…”  रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह फिर करना चाहती हैं शादी, शेयर किया हमसफर के साथ तस्वीर

यहाँ देखे ट्वीट 

लगाये तीसरा दोहरा शतक 

भारतीय खेल मंत्री भी हुए रोहित शर्मा के मुरीद, ट्वीट कर जाहिर अपनी एक बड़ी इच्छा 4
pc: google

विजय गोयल में अपने ट्वीट में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े फाइनल मैच में रोहत शर्मा से एक दोहरा शतक लगाने की इच्छा जाहिर की हैं. आप सभी को याद दिला दे, कि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.

अब अगर फाइनल मैच में भी रोहित शर्मा एक शानदार दोहरा शतक लगाने में सफल होते हैं, तो इससे बड़ी बात हम सभी खेल प्रेमियों के लिए और क्या होगी. करीब 9 साल पहले ही युवराज सिंह ने कर दी थी रोहित शर्मा कों लेकर ये बड़ी भविष्यवाणी

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.