केदार जाधव की शतक के जवाब में गौतम गंभीर ने किया चौके-छक्के की बरसात 1

कटक में विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में महाराष्ट्र ने दिल्ली को 195 रन से शिकस्त दी। इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ऑवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 367 रन बनाये। जवाब में उतरी दिल्ली 33.4 ऑवरों में महज 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए कप्तान केधार जाधव ने शतक जड़ा। वहीं गेंदबाजी में जगदीश ज़ोप ने 5.4 में 5 विकेट झटके। साथ ही 1 मेडन ओवर भी किया। दिल्ली की ओर से सर्वाधिक 53 रन गौतम गंभीर ने बनाए। वहीं गेंदबाजी में कुलवंत खेजरोलिया ने 10 ऑवरों में 35 रन देकर 2 विकेट लिए। राहुल द्रविड़ की कड़ी मेहनत ने उन्हें सचिन तेंदुलकर के करीब लाया : लक्षमण

टॉस हार कर पहले बैंटिग करने उतरी महाराष्ट्र ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 367 रन बनाये। इसमें सबसे खास शतकीय पारी केधार जाधव ने खेली। केदार ने 64 गेंदो का सामना करते हुए 11 चौकों व 8 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। वहीं निखिल नायक ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए। साथ ही नवशाद शेख ने 64 गेंदो का सामना करते हुए 52 रन बनाये। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में कुलवंत, नवदीप और नितीश ने 2-2 विकेट लिए और आशीष नेहरा व पवन नेगी के खाते में एक-एक विकेट आया।  ओएन मॉर्गन ने चुनी अपनी ऑल टाइम XI, सचिन और कोहली नहीं बल्कि इन दो भारतीय खिलाड़ियों को दी टीम में जगह

Advertisment
Advertisment

जवाब में उतरीे दिल्ली 172 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। गंभीर ने 57 गेंदोॆ का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। इनके साथ ऑपनिंग करने उतरे शिखर धवन 31 गेंदों में 24 रन बनाकर चलते बने। शिखर का शिकार निकित धूमल ने रन आउट करके किया। इसके बाद मिलिंद कुमार 38 व मनन शर्मा 21 रन बनाकर आउट हो गए। महाराष्ट्र की ओर से जगदीश ज़ोप ने घातक गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके। वहीं प्रदीप ने 9 ऑवरों में 48 रन दे कर 2 विकेट लिए। साथ ही काजी ने भी एक विकेट लेते हुए 1 मेडन ऑवर निकाला।    गंभीर और युवराज ने किया कुछ ऐसा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई वापसी की उम्मीद

संक्षिप्त स्कोर कार्ड-

महाराष्ट्र- 367-8 (50) (केदार जाधव 113 (64), कुलवंत 2-35)

दिल्ली- 172-10 (33.4) (गौतम गंभीर 53 (57), जगदीश 5-5.4)

Advertisment
Advertisment