विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 राउंड अप: पहले दिन हुए सभी मुकाबले के नतीजे, दिनेश कार्तिक का बल्ला चमका 1

भारतीय की सबसे बड़ी घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो गयी है। आज पहले दिन टूर्नामेंट में 12 मुकाबले खेले गये। गतविजेता मुंबई की टीम का भी आज पहला मुकाबला हुआ। यह टूर्नामेंट का 18वां संस्करण है और टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही है। पहले दिन हुए 12 मुकाबले के बारे में आपको बताते हैं। मुकाबला जीतने वाली टीम को चार अंक मिलते हैं वहीं रद्द होने पर दोनों टीमों को दो- दो अंक से संतोष करना पड़ता है।

राजस्थान बनाम तमिलनाडु

विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 राउंड अप: पहले दिन हुए सभी मुकाबले के नतीजे, दिनेश कार्तिक का बल्ला चमका 2

Advertisment
Advertisment

टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम तमिलनाडु ने जीत के साथ शुरुआत की है। पहले मैच में उन्होंने राजस्थान को 6 विकेट से हराया। अर्जित गुप्ता की 77 रनों की पारी की मदद से राजस्थान ने 261 रन बनाये। अभिनव मुकुंद, बाबा अपराजित और दिनेश कार्तिक के अर्धशतक की मदद से तमिलनाडु ने मैच को अपने नाम कर लिया।

जम्मू कश्मीर बनाम त्रिपुरा

जम्मू कश्मीर और त्रिपुरा में के बीच खेला गया मुकाबला त्रिपुरा ने दो विकेट से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू की टीम 197 रनों की आउट हो गयी। जम्मू के लिए कमरान इक़बाल ने सबसे ज्यादा 43 जबकि त्रिपुरा के लिए मिलिंद कुमार ने 77 रनों की पारी खेली।

गुजरात बनाम बंगाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 8 विकेट पर 253 रन बनाये। टीम के लिए भार्गव मेरे ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाये जबकि बंगाल के लिए अशोक डिंडा ने तीन विकेट लिये। रूष कलारिया के 4 विकेट ने बंगाल को 215 रनों पर ऑलआउट किया और गुजरात ने मैच को 38 रनों से अपने नाम किया।

मेघालय बनाम सिक्किम

विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 राउंड अप: पहले दिन हुए सभी मुकाबले के नतीजे, दिनेश कार्तिक का बल्ला चमका 3

Advertisment
Advertisment

रवि तेजा के 109 और पुनीत बिस्ट की 74 रनों की पारी के मदद से मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बनाये। यशपाल सिंह के शतक के बावजूद सिक्किम की टीम 124 रनों पर आउट हो गयी। मेघालय ने मैच को 194 रनों की बड़े अंतर से अपने नाम किया।

अरुणाचल प्रदेश बनाम मिजोरम

अरुणाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 267 रन बनाये। टीम के लिए समर्थ सेठ ने 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली। बारिश ककी वजह से मैच का नतीजा वीजेडी मैथड से निकाला गया। मिजोरम ने 29.2 ओवर में 3 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

हैदराबाद बनाम कर्नाटक

बारिश की वजह से मुकाबला रद्द, दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले।

नागालैंड बनाम मणिपुर

बारिश की वजह से मुकाबला रद्द, दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले।

विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 राउंड अप: पहले दिन हुए सभी मुकाबले के नतीजे, दिनेश कार्तिक का बल्ला चमका 4

आंध्रा बनाम छत्तीसगढ़

बारिश की वजह से मुकाबला रद्द, दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले।

मुंबई बनाम सौराष्ट्र

बारिश की वजह से मुकाबला रद्द, दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले।

बड़ोदरा बनाम ओड़िशा

बारिश की वजह से मुकाबला रद्द, दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले।

महाराष्ट्र बनाम हिमाचल

बारिश की वजह से मुकाबला रद्द, दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले।

दिल्ली बनाम विदर्भ

बारिश की वजह से मुकाबला रद्द, दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले।