विजय हजारे ट्रॉफी राउंड अप: 15वें दिन हुए मुकाबलों के नतीजे,17 वर्षीय बल्लेबाज ने शतक जड़ मजबूत की टीम इंडिया के बेंच स्ट्रेंथ 1

विजय हजारे ट्रॉफी के 15वें दिन का 9 मुकाबले खेला गया और कोई भी मैच बारिश की भेंट नहीं चढ़ा। टूर्नामेंट के काफी मैच बारिश की वजह से रद्द हुए हैं या फिर बेनतीजा रहे हैं। इसका असर पॉइंट्स टेबल पर भी खेलने को मिल रहा है। आज के मुकाबले में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखा। आईये आपको आज के मैच के बारे में बताते हैं।

मुंबई बनाम गोवा

विजय हजारे ट्रॉफी राउंड अप: 15वें दिन हुए मुकाबलों के नतीजे,17 वर्षीय बल्लेबाज ने शतक जड़ मजबूत की टीम इंडिया के बेंच स्ट्रेंथ 2

Advertisment
Advertisment

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 4 विकेट पर 362 रन बनाये। 17 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने 113 रनों की पारी खेली वहीं आदित्य तारे ने भी 86 रन बनाये। बड़े लक्ष्य के सामने गोवा की टीम नहीं टिक पाई और 232 रनों पर ऑल आउट हो गयी।स्नेहल कौथंकर ने 50 रनों की पारी खेली। मुंबई के लिए शम्स मुलानी ने 3 विकेट चटकाए।

सौराष्ट्र बनाम झारखण्ड

उत्कर्ष सिंह के शतक और विराट सिंह के अर्धशतक की मदद से झारखण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाये। उत्कर्ष ने 100 जबकि विराट ने 52 रन बनाये। सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनादकट ने तीन विकेट लिए। झारखण्ड की सधी हुई गेंदबाजी के सामने सौराष्ट्र सिर्फ 129 रनों पर ऑल आउट हो गयी। उत्कर्ष सिंह ने गेंदबाजी में भी 4 विकेट लिये।

पुदुच्चेरी बनाम सिक्किम

पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम की टीम सिर्फ 112 रनों पर ऑल आउट हो गयी। पुदुच्चेरी के लिए आशित संगनाकल ने 6 बल्लेबाजों को आउट किया। अरुण कार्तिक नाबाद 41 और पारस डोगरा नाबाद 70 रनों की तेज पारी से पुदुच्चेरी ने 12वें ओवर में 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

हरियाणा बनाम विदर्भ

विजय हजारे ट्रॉफी में कुछ दिनों पहले 49 पर ऑल आउट होने वाली हरियाणा इस मैच में 83 रनों पर ऑल आउट हो गयी। विदर्भ के लिए दर्शन नाल्कंडे ने 4 विकेट चटकाए। 21वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर विदर्भ ने लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से मैच जीत लिया। फैज फजल 38 और वसीम जाफर 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

Advertisment
Advertisment

दिल्ली बनाम उत्तर प्रदेश

विजय हजारे ट्रॉफी राउंड अप: 15वें दिन हुए मुकाबलों के नतीजे,17 वर्षीय बल्लेबाज ने शतक जड़ मजबूत की टीम इंडिया के बेंच स्ट्रेंथ 3

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट पर 204 रन बनाये। हिम्मत सिंह ने 64 जबकि शिखर धवन ने 54 रनों की पारी खेली।यूपी ने के लिए मोहसिन खान ने 3 विकेट लिये। प्रियम गर्ग 79 और उपेन्द्र यादव 57 की पारियों से यूपी ने मैच को 29 ओवर में 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। नवदीप सैनी को दिल्ली के लिए दो विकेट मिले।

पंजाब बनाम हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के किसी भी बल्लेबाजी ने 40 का आंकड़ा पार नहीं किया लेकिन टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 243 रन बनाये। 10वें नंबर पर आकर आयुष जामवाल ने 20 गेंदों में 39 रन बनाये। पंजाब की टीम 49 ओवर में 218 रनों पर ऑलआउट हो गयी।रमनदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाये लेकिन इसके लिए 108 गेंदें खेली।पंजाब जयसवाल ने तीन विकेट लिये।

केरल बनाम छत्तीसगढ़

विजय हजारे ट्रॉफी इस मैच में विष्णु विनोद के 91 गेंदों में खेली 123 रनों की पारी की मदद से केरल ने 9 विकेट पर 296 रन बनाये। मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने भी 56 रन बनाये। छत्तीसगढ़ के लिए वीर प्रताप सिंह ने 3 विकेट चटकाए। छत्तीसगढ़ के टॉप आर्डर ने कोशिश की लेकिन मध्यक्रम के फ्लॉप होने की वजह से उन्हें 65 रनों से हार मिली। केरल के लिए एमडी निधेश ने 4 विकेट चटकाए।

मेघालय बनाम मिजोरम

राज बिस्वा 134 और पुनीत बिष्ट 103 रनों की पारी की मदद से मेघायल 50 ओवर में 5 विकेट पर 316 रन बनाये। मिजोरम के लिए अबरार काजी ने 3 विकेट चटकाए। मिजोरम की बल्लेबाजी पूरी तरह विफल रही और टीम 139 रनों पर आउट हो गयी। विकेटकीपर केबी पवन ने 52 रन बनाये। मेघालय के लिए स्वराजीत दास ने तीन विकेट लिये।

नागालैंड बनाम उत्तराखंड

विजय हजारे ट्रॉफी राउंड अप: 15वें दिन हुए मुकाबलों के नतीजे,17 वर्षीय बल्लेबाज ने शतक जड़ मजबूत की टीम इंडिया के बेंच स्ट्रेंथ 4

स्टुअर्ट बिन्नी ने 107 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद नागालैंड की पारी 174 रनों पर सिमट गयी। उनके अलावा ओसशी लोंग्चार ने 15 रन बनाये। अवनीश सुधा 77 और तन्मय श्रीवास्तव ने 54 रन बनाकर 37वें ओवर में टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।