विजय हजारे ट्रॉफी 2019: छठवें दिन के मुकाबलों के नतीजे, खाता भी नहीं खोल पाए रायडू 1

विजय हजारे ट्रॉफी 2019 के 6वें दिन का मुकाबला आज खेला गया। टूर्नामेंट में अभी तक बारिश का साया रहा है। पहले तीन दिन में ही 17 मुकाबले रद्द हुए थे। आज 8 मुकाबले खेले जाने थे लेकिन बारिश की वजह से तीन ही मुकाबला हो पाया। बाकी 5 मुकाबले रद्द हो गये। आईये आपको आज हुए मैचों के बारे में बताते हैं।

हैदराबाद बनाम केरल

विजय हजारे ट्रॉफी 2019: छठवें दिन के मुकाबलों के नतीजे, खाता भी नहीं खोल पाए रायडू 2

Advertisment
Advertisment

हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायडू ने टॉस जीतकर पहल्रे गेंदबाजी करने का फैसला किया। केरल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहले ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज विनूप शीला आउट हो गये। इसके बाद के 6 बल्लेबाजों ने 25 का आंकड़ा पार किया लेकिन कोई भी 40 तक नहीं पहुँच पाया। उनकी टीम 9 विकेट पर 227 रन बनाये। हैदराबाद के लिए अजय देव ने तीन जबकि मोहम्मद सिराज और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट लिये।

हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और 12 के स्कोर पर उनके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गये। उनके तीन बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए और इसमें अंबाती रायडू भी शामिल थे। तन्मय अग्रवाल ने 69 रन बनाये लेकिन पूरी टीम 165 पर आउट हो गयी। केरल ने मैच को 62 रनों से जीता और उनके लिए केएम आसिफ ने 4 विकेट लिये।

गोवा बनाम झारखण्ड

विजय हजारे ट्रॉफी 2019: छठवें दिन के मुकाबलों के नतीजे, खाता भी नहीं खोल पाए रायडू 3

झारखण्ड के कप्तान ईशान किशन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गोवा की शुरुआत खराब रही लेकिन अदित्य कौशिक ने 117 रनों की पारी खेलकर टीम को मुसीबत से निकाल दिया। सीएम गौतम ने भी 40 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया। झारखण्ड के लिए राहुल शुक्ला ने 6 विकेट चटकाए।

Advertisment
Advertisment

झारखण्ड के लिए बल्लेबाजी बड़ी परेशानी बनी हुई है और इस मैच में भी ऐसा ही हुआ। टीम के लिए सबसे बड़ी पारी कप्तान ईशान किशन ने खेली । उन्होंने 43 रन बनाये जबकि अनुकूल रॉय ने 40 रन बनाये। उनकी टीम 48वें ओवर में 224 रनों पर आउट हो गये। गोवा ने इस मैच को 42 रनों से अपने नाम किया।

आंध्रा बनाम छत्तीसगढ़

पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ ने 9 विकेट पर 268 रन बनाये। टीम ने पिछले मैच में मुंबई को हराया था और आज भी उनके बल्लेबाजों ने अच्छे खेल दिखाया। आशुतोष सिंह ने उनके लिए सबसे ज्यादा 75 रन बनाये।आंध्रा के लिए पृथ्वी राज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।

आंध्रा की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 212 रनों पर आउट हो गये। उनके किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं बनाया। प्रशांत कुमार ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाये लेकिन उन्होंने इसके लिए 80 गेंद भी खेले। छत्तीसगढ़ ने के लिए शशांक सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और टीम ने 56 रनों से यह मुकाबला जीता।

मणिपुर बनाम चंडीगढ़

बारिश की वजह से बिना टॉस किये मुकाबला रद्द हुआ

विजय हजारे ट्रॉफी 2019: छठवें दिन के मुकाबलों के नतीजे, खाता भी नहीं खोल पाए रायडू 4

उत्तर प्रदेश बनाम हरियाणा

बारिश की वजह से बिना टॉस किये मुकाबला रद्द हुआ

बड़ोदरा बनाम पंजाब

बारिश की वजह से बिना टॉस किये मुकाबला रद्द हुआ

नागालैंड बनाम मिजोरम

बारिश की वजह से बिना टॉस किये मुकाबला रद्द हुआ

महाराष्ट्र बनाम हिमाचल

बारिश की वजह से बिना टॉस किये मुकाबला रद्द हुआ