विजय हजारे ट्रॉफी, राउंड अप: 18वें दिन हुए मुकाबलों के नतीजे, युवा बल्लेबाज का बेहतरीन शतक 1

विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 के 18वें दिन चार ही मुकाबले खेले गये। टूर्नामेंट के शुरूआती मैच बारिश की वजह से प्रभावित रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोई भी मैच बारिश की वजह से रद्द या बेनतीजा रहा था। आज खेलने चारों मैचों के नतीजे निकले। आईये आपको इन चारों मैचों के बारे में संक्षिप्त में बताते हैं।

दिल्ली बनाम विदर्भ

विजय हजारे ट्रॉफी, राउंड अप: 18वें दिन हुए मुकाबलों के नतीजे, युवा बल्लेबाज का बेहतरीन शतक 2

Advertisment
Advertisment

दिल्ली की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और हितेन दलाल 2-2 रन बनाकर आउट हो गये। नितीश राणा के शतक (100) और अनुज रावत के अर्धशतक की मदद से दिल्ली ने 8 विकेट पर 207 रन बनाये। फैज़ फज़ल के 92 रनों के पारी की बदौलत विदर्भ ने 49वें ओवर में मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया। नितीश राणा ने गेंदबाजी में भी तीन विकेट चटकाए।

उत्तराखंड बनाम मेघालय

विजय हजारे ट्रॉफी, राउंड अप: 18वें दिन हुए मुकाबलों के नतीजे, युवा बल्लेबाज का बेहतरीन शतक 3

विजय हजारे ट्रॉफी में इस मैच में उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज करनवीर कौशल ने 103 रनों की पारी खेली। उनके अलावा तन्मय श्रीवास्तव ने भी 76 रन बनाये। अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम ने 9 विकेट पर 294 रन बनाये। मेघायल के लिए सलामी बल्लेबाज राज बिस्वा ने 74 रन बनाये लेकिन दूसरा कोई बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाया और टीम 174 पर ऑल आउट हो गयी। उत्तराखंड के लिए अवनीश सुधा और वैभव सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

नागालैंड बनाम सिक्किम

विजय हजारे ट्रॉफी, राउंड अप: 18वें दिन हुए मुकाबलों के नतीजे, युवा बल्लेबाज का बेहतरीन शतक 4

Advertisment
Advertisment

नागालैंड की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने सिक्किम की टीम 138 रनों पर आउट हो गयी। आसिष थापा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाये लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। नागालैंड के लिए इम्लिवती लेम्तुर और श्रीकांत मुंडे ने 3-3 विकेट चटकाए। नागालैंड ने 37वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोंग्सेन जोनाथन ने 36 आयर स्टुअर्ट बिन्नी ने 35 रन बनाये।सिक्किम के इश्वर चौधरी को 3 विकेट मिले।

अरुणाचल प्रदेश बनाम मणिपुर

अरुणाचल प्रदेश की शुरुआत खराब रही और 30 पर उनके 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गये। इसके बाद राहुल दलाल ने 84 और उवैस अहमद ने 58 रनों की पारी खेल टीम को 225 रनों तक पहुंचा दिया।

विजय हजारे ट्रॉफी के इस मैच में मणिपुर के प्रियोजित सिंह को तीन विकेट मिले। मणिपुर के बल्लेबाज नहीं चले और टीम 143 रनों पर ऑल आउट हो गयी। जॉनसन सिंह ने 36 रन बनाये तो अरुणाचल के अखिलेश सहनी को तीन विकेट मिले।