कोलकाता के पांच सितारा होटल में नहीं, बल्कि यहाँ रुकेंगे धोनी 1

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने हाल में रांची में ट्रेन से सफ़र करके सबको हैरान किया था और अब धोनी विजय हजारे ट्राफी के ग्रुप ‘डी’ मैचों के लिए कल्याणी स्थित बंगाल क्रिकेट एकेडमी में रुकेगे.

झारखंड टीम के मैनेजर पीएन सिंह ने कहा, “प्रारंभ में, तो हम कोलकता के होटल में ही रहना चाहते थे, लेकिन अब सोमवार शाम को हम कल्याणी के लिए रवाना होंगे और मैच के बाद कोलकाता लौटेंगे.” पुणे के नये कप्तान स्टीव स्मिथ ने लगाये अश्विन और धोनी पर गंभीर आरोप, अब अश्विन ने भी दिया करारा जवाब

Advertisment
Advertisment

कल्याणी में सुरक्षा एक बड़ा चिंता है, लेकिन बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने सुरक्षा मुद्दे पर कमर कस ली हैं.

कोलकाता से 50 किमी दूर कल्याणी स्थित इस एकेडमी के बारे में सीएबी के अधिकारी के कहा, “एकेडमी में 30 सर्व सुविधा युक्त कमरे हैं जोकि किसी चार सितारा होटल से कम नहीं है.”

झारखंड को टीम 28 फ़रवरी और 6 मार्च को सर्विसेज और जम्मू & कश्मीर के विरुद्ध कल्याणी में मैच में खेलेगी. पिता बेचते थे दिल्ली में ऑडियो कैसेट, लेकिन बेटे ने खरीद ली आईपीएल की टीम

सुरक्षा मुद्दे पर सीएबी के अधिकारी ने कहा, “एकेडमी के चारों तरफ बैरि-केडिंग की गई है और पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रहेगी.”

Advertisment
Advertisment

दूसरी और रविवार को छत्तीसगढ़ के विरुद्ध खेले गए मैच में धोनी ने 16 चौको और 6 छक्को की मदद से नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी, जिसकी मदद से झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 78 रनों से हराया था.

मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम के नजदीक फैन्स ने धोनी की बस को घेर लिया जिसके बाद वहाँ धोनी-धोनी की आवाज गूंजने लगी थी.

कल्याणी में होने वाले झारखंड के मैच के दौरान एक बार फिर भारी भीड़ का अनुमान लगाया जा रहा हैं. सीएबी मैच के लिए दर्शको को 2000 फ्री पास बाटेगी. 5 कारण आखिर क्यों मिली मुनाफ़ पटेल को आईपीएल में दोबारा जगह

सीएबी के अधिकारी ने बताया, “बीसीए एकेडमी में प्रवेश निशुल्क होगा, लेकिन इसके लिए मैच पास दिखाना होगा.”

प्रदीप सरकार के नेतृत्व में खड़गपुर नगर पालिका की 11 सदस्यीय टीम रविवार को झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच खेले जाने वाले मैच देखने पहुची. 2000 के दशक धोनी दक्षिण पूर्व रेलवे में सरकार के साथ काम किया करते थे.

मैच के बाद प्रदीप सरकार ने कहा, “आज धोनी के एक बार फिर दिखाया है, कि वह विश्व के सबसे बेहतरीन फिनिशर हैं.” युवराज, रोहित और हरभजन सिंह के लिए अम्बानी परिवार ने दिया ग्रांड पार्टी, दिखे wags के जलवे

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.