रॉबिन उथप्पा

कुछ ऐसा रहा विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी (Vijay Hazare Trophy) 2021 के पांचवें दिन हुए मैचों का हाल. रॉबिन उथप्पा और विष्णु विनोद की शतकीय पारियों केरल को 7 रन की रोमांचक जीत मिली तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के युवा स्पिनर शिवम शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट चटका कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

राउंड 3, एलीट ग्रुप ए

हैदराबाद बनाम बड़ौदा (सूरत)

Vijay Hazare Trophy

Advertisment
Advertisment

बड़ौदा, 50 ओवर में 7 विकेट पर 316 रन (केदार देवधर 133 रन और कृणाल पांड्या 55 रन, अजय देव गौड़ 68 रन देकर 2 विकेट) ने बड़ौदा, 42.2 ओवर में 206 रन पर ऑलआउट (तिलक वर्मा 47 रन और तन्मय अग्रवाल 34 रन, बाबाशफ़ी पठान 37 रन देकर 3  विकेट) को 110 रन से हराया.

गुजरात बनाम त्रिपुरा (सूरत)

गुजरात. 50 ओवर में 7 विकेट पर 336 रन (हेत पटेल 114 रन और ध्रुव रावल 83 रन, राणा दत्ता 74 रन देकर 5 विकेट) ने त्रिपुरा, 43.3 ओवर में  204 रन पर ऑलआउट (उडियान बोस 65 रन और बिशाल घोष 28 रन, हार्दिक पटेल 25 रन देकर 3 विकेट और रिपल पटेल 26 रन देकर 2 विकेट) को 132 रन से हराया.

गोवा बनाम छत्तीसगढ़ (सूरत)

गोवा, 49.2 ओवर में 210 रन पर ऑलआउट ((दर्शन मिसाल 56 रन और अमित वर्मा 46 रन, वीर प्रताप सिंह 29 रन देकर 4 विकेट) को छत्तीसगढ़, 36.5 ओवर में 2 विकेट पर 213 रन(ऋषभ तिवारी 91 रन और हरप्रीत सिंह 56 रन, अमित वर्मा 34 रन देकर 2 विकेट)  ने 8 विकेट से हराया.

राउंड 3, एलीट ग्रुप बी

झारखंड बनाम विदर्भ (इंदौर)

विदर्भ, 50 ओवर में 9 विकेट पर 288 रन (संजय रघुनाथ 82 रन और अक्षय वाडकर 76 रन, विकाश सिंह 65 रन देकर 4 विकेट) को झारखंड, 49.3 ओवर में 7 विकेट पर 294 रन (के देवब्रत 100 रन और राजनदीप सिंह 48 रन, शुभम दुबे 59 रन देकर 3 विकेट) ने 3 विकेट से हराया.

Advertisment
Advertisment

तमिलनाडु बनाम मध्यप्रदेश  (इंदौर)

Vijay Hazare Trophy 2021 Round Up : उथप्पा और विनोद के शतक से केरल की रोमांचक जीत, यूपी के लिए चमके युवा गेंदबाज़ शिवम शर्मा 1

मध्यप्रदेश, 48.2 ओवर में 225 रन पर ऑलआउट (आदित्य श्रीवास्तव 46 रन और पार्थ साहनी 46 रन, एम मोहम्मद 39 रन देकर  3 विकेट) ने तमिलनाडु, 49 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट (शाहरुख खान 67 रन और दिनेश कार्तिक 37 रन, मिहिर हिरवानी 42 रन देकर 2  विकेट) को 14 रन से हराया.

आँध्र प्रदेश बनाम पंजाब (इंदौर)

आँध्र प्रदेश, 48.1 ओवर में 175 रन पर ऑलआउट (नितीश रेड्डी 30 रन और करण शिंदे 27 रन, सिद्धार्थ कौल 27 रन देकर 4 विकेट और बरिंद्र स्रां 29 रन देकर 3 विकेट) को पंजाब, 36 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन (मंदीप सिंह 64 रन और अभिषेक शर्मा  32 रन, शोएब मोहम्मद खान 38 रन देकर 2 विकेट) ने 7 विकेट से हराया.

राउंड 3, एलीट ग्रुप सी

केरल  बनाम रेलवेज़ (बैंगलोर)

Vijay Hazare Trophy 2021 Round Up : उथप्पा और विनोद के शतक से केरल की रोमांचक जीत, यूपी के लिए चमके युवा गेंदबाज़ शिवम शर्मा 2

केरल, 50 ओवर में 6 विकेट पर 351 रन (विष्णु विनोद 107 रन और रॉबिन उथप्पा 100 रन, प्रदीप टी 50 रन देकर  2 विकेट) ने रेलवेज़, 49.4 ओवर में 344 रन पर ऑलआउट (मृणााल देवधर 79 रन और अरिंदम घोष 64 रन, एमडी निधीश 83 रन देकर 3 विकेट) को 7 रन से हराया.

कर्नाटक बनाम ओड़िशा (अलुर)

Vijay Hazare Trophy 2021 Round Up : उथप्पा और विनोद के शतक से केरल की रोमांचक जीत, यूपी के लिए चमके युवा गेंदबाज़ शिवम शर्मा 3

कर्नाटक, 50 ओवर में 5 विकेट पर 329 रन  (देवदत्त पडिक्कल 152 रन और रवि समर्थ 60 रन, सूर्यकांत प्रधान 53 रन देकर 2 विकेट) ने ओड़िशा, 44 ओवर में 228 रन पर ऑलआउट (सुभ्रांषु सेनापति 78 रन और अंकित यादव 56 रन, प्रसिध कृष्णा 46 रन देकर 3 विकेट  और श्रेयस गोपाल 47 रन देकर  3 विकेट) को  101 रन से हराया.

बिहार बनाम उत्तर प्रदेश (अलुर) 

बिहार, 46.1 ओवर में  193 रन पर ऑलआउट (यशष्वी रिषव 67 रन और बाबुल कुमार 38 रन, शिवम शर्मा 31  रन देकर 7 विकेट)  को उत्तर प्रदेश, 28 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन (प्रियम गर्ग 57 रन और अक्षदीप नाथ 54 रन, आशुतोष अमन 44 रन देकर 2  विकेट)  ने 5 विकेट से हराया.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...