विजय माल्या को लगा एक और बड़ा झटका, अब इस टीम का मालिकाना हक भी छीना गया 1

भारतीय कारोबारी विजय माल्या को एक और बड़ा झटका लगा है. बिजय माल्या के हाथों से सीपीएल की टीम बाराबडोस से मालिकाना हक छीन लिया गया है.  कैरेबियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन अगस्त और सितम्बर में खेला जाएगा. उसके पहले ही भारत से भागे इस बिजनेसमैन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद इस फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक भी छीन लिया गया है.

विजय माल्या को लगा एक और बड़ा झटका, अब इस टीम का मालिकाना हक भी छीना गया 2

Advertisment
Advertisment

विजय माल्या पहले आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के मालिक भी थे, लेकिन उनसे फ्रेचाइंजी छीन ली गई थी, जिसके बाद उन्होंने सीपीएल की टीम को खरीदा लेकिन अब इसका भी मालिकाना हक छीन लिया  गया है, और वह अब किसी भी स्पोर्टस टीम के मालिक नहीं रहे हैं. माल्या की बात की जाए तो वह इस समय लंदन में हैैं. वह भारत के बैंको से कर्ज लेकर भाग गए थे.

सीपीएल में शामिल इस बारबाडोस टीम का मालिकाना हक़ अब सीएमजी कंपनी ने ले लिया हैं. यह कंपनी साल 2014 से साल 2016 के बीच जमैका तलवाहस टीम की मालिक रही है. मगर 2016 के बाद कंपनी ने ऑनरशीप को बेच दिया था.

सीएमजी के प्रिंसिपल  मनीष पटेल ने कहा ”जमैका तलवाहस की ऑनरशिप को बेचना बिजनेस के लिहाज से सही निर्णय था, लेकिन हमने सीपीएल में अपनी भागेदारी को मिस किया. जब ट्रीडेंट्स को खरीदने का मौका आया तो हम काफी खुश हुए.”

विजय माल्या को लगा एक और बड़ा झटका, अब इस टीम का मालिकाना हक भी छीना गया 3

Advertisment
Advertisment

कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2013 में हुई थी. बारबाडोस टीम ने एक बार साल 2014 में खिताब को अपने नाम किया है.वहीं पिछले सीजन की चैंपियन शाहरुख़ खान के मालिकाना हक़ वाली ट्रिनबागो राइडर्स रही थी. इससे पहले 2017 का खिताब भी इसी टीम ने जीता था.

इरफ़ान पठान भी आ सकते हैं इस बार नजरः

भारतीय क्रिकेटर कैरेबियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के लिए ड्राफ्ट खिलाड़ियों की सूची में इरफान पठान को भी शामिल किया गया है. अगर वह किसी टीम का हिस्सा बनते हैं तो सीपीएल में खेलने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे. हालांकि ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं.

विजय माल्या को लगा एक और बड़ा झटका, अब इस टीम का मालिकाना हक भी छीना गया 4

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो, प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करे और साथ ही अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अभी तक हमारे पेज को लाइक नहीं किया है. तो कृपया अभी लाइक करें , जिससे लेटेस्ट अपडेटस आपतक पहुंचा सके.