Vijay shankar say's "dhoni is big Hitter", we tried so much but failed"

आईपीएल में कल चेन्नई और दिल्ली का मुकाबला हुआ जिसमे दिल्ली ने एक बार फिर हार का स्वाद चखा. बता दें की दिल्ली के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विजय शंकर ने अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए धोनी के लिए भी एक बड़ी बात साझा की. साथ ही विजय ने अपनी शानदार बल्लेबाजी को लेकर भी बात साझा की लेकिन वह कहते हैं कहीं कुछ गड़बड़ी हुई जिसकी वजह से हमे हार का सामना करना पड़ा.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल की सबसे मजबूत टीम बन चुकी एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने कल दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ मुकाबला खेला जिसमे उन्होंने शानदार जीत दर्ज की है. एक बार धोनी ने यह साबित कर दिया कि उनके आगे कोई भी नहीं टिक सकता है.

बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और इसके बाद चेन्नई ने मैदान में धमाल ही मचा दिया. जी हां आपको बता दें कि चेन्नई की तरफ से वाटसन और फाफ ने एक शानदार शुरुआत की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

तो वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो उन्होंने कुछ ख़ास शुरूआत नहीं की पृथ्वी शॉ बतौर ओपनर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे और मात्र 9 रन पर चलते बने. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन एक एक कर के 5 विकेट हो गए उसके बाद आये विकेट कीपर ऋषभ पन्त और बल्लेबाज विजय शंकर जिन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी से हर किसी को हैरान कर दिया. बता दें कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि लोवर आर्डर में खेलने आया बल्लेबाज 50 से अधिक रन बनाने में सफल हो जाता है.

Advertisment
Advertisment

Vijay shankar say's "dhoni is big Hitter", we tried so much but failed"

इस हार के बाद विजय शंकर ने एक तरफ धोनी की तारीफ़ करते हुए उन्हें सबसे बड़ा हिटर बताया तो वहीं अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी बात की.

विजय कहते हैं कि, मैने अच्छा और बड़े हिट लगाने की कोशिश की लेकिन मैं सफल नहीं हो सका. साथ ही विजय शंकर कहते हैं कि, 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने में थोड़ा प्रेशर होता है.”

बता दें कि कल विजय शंकर की इस तूफानी पारी के बदौलत ही दिल्ली का स्कोर 198 के करीब पहुंचा, लेकिन वह मात्र 13 रनों से हार गए. इस पारी में ऋषभ पंत का भी एक अहम योगदान रहा जिन्होंने 45 गेंदों पर 79 रन बनाये.