भारतीय टीम को मिला हार्दिक पंड्या का विकल्प, यह खिलाड़ी अकेले करेगा 2 खिलाड़ियों का काम 1

भारत और श्रीलंका के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया था. तो वह निश्चित रूप से भारतीय टीम के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने किया था.

भारतीय टीम के स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार ने कोलकता के ईडन गार्डन की पिच का पूरा फायदा उठाते हुए मैच में कुल 8 विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच का खिताब भी हासिल किया था.

Advertisment
Advertisment

लेकिन शादी के चलते नहीं खेल पाएंगे बाकि के दो टेस्ट 

भारतीय टीम को मिला हार्दिक पंड्या का विकल्प, यह खिलाड़ी अकेले करेगा 2 खिलाड़ियों का काम 2

भारतीय टीम के स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार अपनी शादी के चलते सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. दरअसल 23 नवंबर को भुवनेश्वर मेरठ में शादी करने वाले है.

भुवनेश्वर की जगह विजय शंकर को मिला मौका 

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम को मिला हार्दिक पंड्या का विकल्प, यह खिलाड़ी अकेले करेगा 2 खिलाड़ियों का काम 3

भारतीय टीम के स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार की जगह अब टीम में तमिलनाडु के टी20 कप्तान विजय शंकर को मौका दिया गया है. विजय शंकर ने अपने एक बयान में भारतीय टीम में जगह को लेकर कहा है, कि उन्हें बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी, कि वह भारतीय टीम के लिए चुने जायेंगे.

टीम में चुने जाने की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी

भारतीय टीम को मिला हार्दिक पंड्या का विकल्प, यह खिलाड़ी अकेले करेगा 2 खिलाड़ियों का काम 4

तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर ने न्यूज़ एजेंसी टीओआई से बात करते हुए अपने एक बयान में कहा, “टीम में चुने जाने का एहसास बहुत अच्छा है, लेकिन सच बताऊ तो मुझे इसकी बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी.

मैं हमेशा किसी भी तरह की क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं और मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था, कि अगर मैं इस टूर्नामेंट या प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो मुझे अगले स्तर पर चुना जाएगा. यह मेरे लिए एक सपना सच कर देने वाला पल है और मैं भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहली बार जाने के लिए व वहां काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं.”

“कई बार ऐसा हुआ जब मुझे इंडिया ए के साथ टूर पर जाने पर अपने फिटनेस के कारण निराशा हाथ लगी है. मैंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग करने के दौरान ट्रेनर रजनी के साथ भी अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा की और मुझे अपने फिटनेस बारे में ज्यादा जानने में मदद मिली. मैं हमेशा से अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं.”

बालाजी ने की गेंदबाजी सुधारने में मदद 

भारतीय टीम को मिला हार्दिक पंड्या का विकल्प, यह खिलाड़ी अकेले करेगा 2 खिलाड़ियों का काम 5

विजय ने आगे अपने बयान में अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा, “मैंने अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी की है. इसलिए मेरे पास ऐसी योग्यता है, कि मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकू, इसलिए में हर क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हूं. मैं सिर्फ हमेशा टीम के लिए कंसिस्टेंट रन बनाना चाहता हूं.”

मैंने अपनी गेंदबाजी में भी बहुत ज्यादा सुधार किया है जिसमे मुझे हमारे कोच बालाजी ने भी काफी मदद की है. उन्होंने मेरे रनअप व एक्शन को लेकर मेरी काफी मदद की है जिससे मुझे काफी मदद मिली है.”

आपको बता दे, कि विजय शंकर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन करने का दम रखते है. विजय का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 49.14 का शानदार औसत है और वह अपनी शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते है. विजय आईपीएल में हैदरबाद सनराइजर्स टीम के लिए भी खेल चुके है. वही वह इंडिया ए टीम के लिए भी खेल चुके है.

वीडियो ऑफ़ द डे

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul