हार्दिक पांड्या के लिए खतरा बना 31 साल का यह ऑलराउंडर, ठोके 393 रन, शतकों की लगाई हैट्रिक 1

Vijay Shankar : भारतीय क्रिकेट में इन दिनों सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसमें एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस देखने को मिल रही है। इसी सीजन मुंबई के पृथ्वी शॉ तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। अजिंक्य रहाणे भी शानदार फॉर्म में नजर आ आ रहे हैं और बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपना नाम आगे भेज रहे हैं।

आपको बता दें भारत को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है जिसके पहले 2 मैच के टीम का ऐलान हो चुका है और 2 का अभी बाकी है।इसी बीच 31 साल के तमिलनाडु के ऑलराउंडर ने रणजी में लगातार 3 शतक ठोक दिए हैं, हार्दिक पांड्या को कड़ी टक्कर दे सकता है ये ऑल राउंडर।

Advertisment
Advertisment

Vijay Shankar ने Hardik Pandya को को कड़ी टक्कर देने का प्लान बना लिया है

Vijay Shankar Biography: Age, Height, Weight, facts and Net Worth

2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे ऑल राउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar)रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से खेल रहे हैं। यहाँ उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया है और एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी ठोक दी है।

विजय शंकर रणजी ट्रॉफी में ने एक के बाद के तीन शतक जड़ दिए हैं। सौराष्ट्र के खिलाफ खेले जा मुकाबले में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और अर्धशतक ठोक दिया है। विजय शंकर ने पिछली 4 पारियों में 493 रन बनाए हैं।

क्या है मैच का हाल :

टॉस जीत के तमिलनाडु के कप्तान प्रदोष रंजन पॉल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जो कि उनके लिए सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी कर करते हुए तमिलनाडु ने 324 रन बनाए। बाबा इंद्रजीत, विजय शंकर और शाहरुख खान ने अर्धशतक लगाए। तमिलनाडु की ओर से सबसे ज्यादा रन बाबा इंद्रजीत ने 66 बनाए।

Advertisment
Advertisment

सौराष्ट्र की टीम की कमान संभाल रहे रविंद्र जडेजा आज काफी समय बाद मैदान पर वापस लौटे। हालांकि वो अपने पुराने रंग में नहीं दिखे हैं। 24 ओवर में 48 रन देके उन्होंने मात्र 1 ही विकेट लिया है। सौराष्ट्र फिलहाल बल्लेबाजी करने उतर चुकी है। खबर लिखे जाने तक  सौराष्ट्र ने 3 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं।

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.