टीम इंडिया

2019 विश्वकप टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. फैन्स आज भी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली टीम इंडिया की हार को नहीं भूल पाए हैं. इस विश्वकप के बाद टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर भी काफी सवाल उठे थे. भारतीय टीम में इस विश्वकप के लिए एक ऐसे खिलाड़ी का चयन हुआ था जो चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. सबसे मजे की बात यह है कि इस खिलाड़ी के चलते टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाने के कारण एक प्लेयर ने संन्यास ले लिया था. हम बात कर रहे हैं ऑलराउंडर विजय शंकर की जिन्होंने टीम इंडिया में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

टीम इंडिया में वापसी पर बोले विजय शंकर

टीम इंडिया

Advertisment
Advertisment

कभी टीम इंडिया में जगह बनाने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर इन दिनों आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सदस्य हैं. फिलहाल उनकी टीम इंडिया में वापसी की संभावनाएं बिल्कुल ना के बराबर है, लेकिन उन्होंने टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. शंकर ने कहा,

”मैं कोई असाधारण काम करने या टीम इंडिया में वापसी करने के बारे में सोच ही नहीं रहा हूं. मैं सिर्फ लुत्‍फ उठा रहा हूं. मैंने ये खेल इसलिए खेलना शुरू किया था, क्‍योंकि मैं इससे प्‍यार करता हूं. अगर मैं खेल का लुत्‍फ उठाउंगा और चीजों को उनके हिसाब से लूंगा तो मुझे लगता है कि मैं मानसिक रूप से बेहतर स्थिति में रहूंगा.”

अंबाती रायडू ने विजय शंकर के चलते ले लिया था संन्‍यास

टीम इंडिया

दरअसल, विजय शंकर का नाम तब विवादों में आया था जब उन्‍हें 2019 वर्ल्‍ड कप की टीम में अंबाती रायडू पर तरजीह देते हुए टीम इंडिया में शामिल किया गया था. इससे नाराज होकर रायडू ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि बाद में रायडू ने संन्‍यास से वापसी कर ली थी.

विजय शंकर फिलहाल आईपीएल के 14वें सीजन में डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्‍सा हैं. रविवार को हैदराबाद को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इसी मैच के बाद 30 साल के इस खिलाड़ी ने चौंकाने वाला बयान दिया. कोलकाता के खिलाफ इस मैच में विजय शंकर सिर्फ 11 रन ही बना सके और अपने इकलौते ओवर में उन्‍होंने 14 रन लुटा दिए.

Advertisment
Advertisment