इंग्लैंड के बल्लेबाज विक्रम सोलंकी ने वनडे क्रिकेट से किया संन्यास की घोषणा की है| सोलंकी ने बताया कि वो इस फैसले के लिए कई दिनों से विचार कर रहे थे| उन्होंने कहा कि अब उनके अन्दर क्रिकेट खेलने की वो ताकत नहीं है| सोलंकी ने कहा, कि ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है, कि मै इंग्लैंड टीम के लिए खेला, और मैं उन सभी को भी शुक्रिया अदा करना चाहता हू जिन्होंने मेरे क्रिकेट करियर में मेरा सपोर्ट किया|

सोलंकी अपने क्रिकेट करियर में 51 वनडे मैच खेले है जिसमे उन्होंने 27 के औसत से 1097 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 5 अर्द्धशतक भी शामिल है| इसके अलावा सोलंकी ने 3 टी-20 में भी योगदान दिया है| सोलंकी का नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18000 से भी ज्यादा रन शुमार हैं| जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 11000 से ज्यादा रन बनाए हैं| इसके अलावा सोलंकी के नाम दुनिया का पहला सूपर स्बस्टीटूड फील्डर बनने का रिकॉर्ड भी शामिल है|

Advertisment
Advertisment

सोलंकी का जन्म भारत के राजस्थान के उदयपुर में हुआ था| लेकिन जब सोलंकी मात्र 8 साल के यहे तभी उनके माता-पिता इंग्लैंड में शिफ्ट हो गए| सोलंकी ने इंग्लैंड में ही ओपन कॉलेज से एलएलबी की डीग्री भी की है| साल 2006-07 में वर्कस्टरशायर के साथ ही विक्रम सोलंकी ने अपनी टीम मेट के साथ भारतीय रणजी टीम राजस्थान के लिए क्रिकेट खेला था|

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...