IPL 2018: कार्तिक को KKR का कप्तान बनाये जाने पर बोले विनय कुमार नहीं है कार्तिक को कप्तानी का ज्यादा अनुभव लेकिन.... 1

कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस बार आईपीएल में दिनेश कार्तिक को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। इससे पहले पिछले सात सीजन से गौतम गंभीर ने टीम की कप्तानी संभाली थी। इस दौरान गंभीर ने कोलकाता को दोबारा आईपीएल का विजेता भी बनाया।

कोलकाता के संभावित कप्तानों की बात करें तो सबसे ऊपर रॉबिन उथप्पा और गेंदबाज विनय कुमार का नाम सबसे ऊपर था। लेकिन टीम ने इन्हें खास तवज्जो नहीं दी। हालांकि दिनेश कार्तिक की कप्तानी को लेकर गेंदबाज विनय कुमार ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि विनय कुमार के पास रणजी मैचों में कप्तानी करने का लंबा अनुभव है।

Advertisment
Advertisment

अच्छे लीडर साबित होंगे कार्तिक

IPL 2018: कार्तिक को KKR का कप्तान बनाये जाने पर बोले विनय कुमार नहीं है कार्तिक को कप्तानी का ज्यादा अनुभव लेकिन.... 2

केकेआर ने दिनेश कार्तिक को टीम की कप्तानी और रॉबिन उथप्पा को उपकप्तानी सौंपी। टीम के दो बार के विजय अभियान में शामिल गेंदबाज विनय कुमार ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी को लेकर कहा कि,

” उन्होंने तमिलनाडु के लिए अधिक मैचों में टीम का नेतृत्व नहीं किया, इसका मतलब यह नहीं है कि वह एक अच्छे कप्तान नहीं बन सकते हैं। वह बहुत अच्छे लीडर हैं, उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

फाइनल में कार्तिक की पारी शानदार रही

Advertisment
Advertisment

IPL 2018: कार्तिक को KKR का कप्तान बनाये जाने पर बोले विनय कुमार नहीं है कार्तिक को कप्तानी का ज्यादा अनुभव लेकिन.... 3

इतना ही नहीं विनय कुमार ने कार्तिक के कप्तानी को लेकर कई कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि भारत के लिए फाइनल में कार्तिक की बल्लेबाजी शानदार रही है। वो एक अच्छे इंसान है।

”वास्तव में वह एक अच्छा लड़का है। मैंने अपने अधिकतर मैच कार्तिक के खिलाफ ही खेले हैं। जिस तरह से वो फाइनल में भारत के लिए खेले वो बहुत ही बढ़िया था। 8 गेंदों पर 29 रन बनाना शानदार रहा।”

कार्तिक का कप्तानी में अनुभव

IPL 2018: कार्तिक को KKR का कप्तान बनाये जाने पर बोले विनय कुमार नहीं है कार्तिक को कप्तानी का ज्यादा अनुभव लेकिन.... 4

दिनेश कार्तिक की कप्तानी की बात करे तो उनके पास कप्तानी का खास अनुभव नहीं। लेकिन उन्होंने 2009-10 में बंगाल को हराते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में जीत दिलाई थी। वहीं पिछले साल दलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड का नेतृत्व किया था। साल 2016 में दिनेश कार्तिक ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान अल्बर्ट टूटि पैट्रियॉट्स का नेतृत्व किया था।

दिनेश कार्तिक आईपीएल के दस सीजन में पांच फ्रेंचाइजी से खेल चुके हैं। इनमें दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लायंस। वहीं सभी टीमों से मिलाकर कार्तिक ने आईपीएल के 152 मैच भी खेले।

कई युवा चेहरों को भी जगह

IPL 2018: कार्तिक को KKR का कप्तान बनाये जाने पर बोले विनय कुमार नहीं है कार्तिक को कप्तानी का ज्यादा अनुभव लेकिन.... 5

इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी टीम में कई युवा चेहरों को जगह दी है। इस बार की अंडर-19 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य शिवम मावी,शुभमन गिल,कमलेश नागरकोटी को टीम में शामिल किया गया है। युवा चेहरों पर बात करते हुए विनय कुमार ने कहा कि,

”उन्होंने अभी तक आईपीएल नहीं खेला है। इसका मतलब ये नहीं है कि वो अच्छा नहीं कर सकते। हर किसी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। युवाओं को मैदान में अधिक ऊर्जा मिल जाएगी। अपने ज्ञान को साझा करने और सीखने के लिए यह अच्छी जगह है। मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि ये लोग लाभान्वित होंगे।”