विंसी प्रीमियर टी-10 लीग : 23 मई मैच प्रीव्यू : जाने कब कहाँ और कैसे देख सकते हैं तीनों मैच, कैसी रहेगी अंतिम एकादश 1

विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. जिसके कारण क्रिकेट भी इस समय बंद चल रहा था. अब जाकर वेस्टइंडीज में विंसी प्रीमियर टी-10 लीग की शुरुआत हुई है. जिसके दूसरे दिन 23 मई को 3 मैच खेले जाने है. इन सभी मैच को देखने के लिए और उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए क्रिकेट फैन्स बहुत ज्यादा उत्साहित है.

आज होने वाले हैं ये 3 बड़े मुकाबले

विंसी प्रीमियर टी-10 लीग : 23 मई मैच प्रीव्यू : जाने कब कहाँ और कैसे देख सकते हैं तीनों मैच, कैसी रहेगी अंतिम एकादश 2

Advertisment
Advertisment

दिन का पहला मैच डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स बनाम ला सौइरेयर हाइकर्स का मैच शाम के 6 बजे अर्नोस वैली स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स किंग्सटाउन में खेला जायेगा. जबकि दूसरा मैच फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स बनाम साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स का मैच शाम को 8 बजे खेला जायेगा. दिन का तीसरा और आखिरी मैच ग्रेनेडाइंस डाइवर बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात में 10 बजे खेला जायेगा. विंसी प्रीमियर टी-10 लीग का आयोजन सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है. फैन्स के लिए इस तरह का क्रिकेट शुरू होना बहुत ही अहम भी है.

जाने कहाँ देख सकते हैं मैच के प्रसारण

इन सभी मैच का प्रसारण फैनकोड पर होगा. जहाँ पर आप इसे लाइव देख सकते हैं.

जाने पिच और मौसम की रिपोर्ट्स

विंसी प्रीमियर टी-10 लीग : 23 मई मैच प्रीव्यू : जाने कब कहाँ और कैसे देख सकते हैं तीनों मैच, कैसी रहेगी अंतिम एकादश 3

मौसम की रिपोर्ट्स की बात करें तो विंसी प्रीमियर टी-10 लीग के इन तीनो मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है. जिसके कारण फैन्स को पूरा मैच देखने का आनंद मिलेगा. ये सभी मैच अर्नोस वैली स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स किंग्सटाउन में ही खेले जायेंगे. जिससे ज्यादा सफर नहीं करना पड़े.

Advertisment
Advertisment

पिच रिपोर्ट्स की बात करें तो पहले मैच के दौरान शुरू में तेज गेंदबाजो को मदद मिल सकती है. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाएगी. दिन के दूसरे मैच के दौरान पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के हक में होगी. जिसके कारण यहाँ पर मैच में बड़े स्कोर बनते हुए नजर आ सकते हैं. तीसरे मैच के दौरान पिच से थोड़ी बहुत मदद स्पिनरों को मिल सकती है. लेकिन वहां पर पहली पारी में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होगा.

यहाँ देखें टीमों की क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन

विंसी प्रीमियर टी-10 लीग

पहला मुकाबला 

डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स की प्लेइंग इलेवन 

डेरोन ग्रीव्स, केंसली जोसेफ, लिंडन जेम्स (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रयू थॉमस, डेरियस मार्टिन, शमोन हूपर, डेवियन बार्नम, सील्रॉन विलियम्स, कोडी हॉर्ने, केमरॉन स्ट्रो, डेंसन होयटे.

ला सौइरेयर हाइकर्स की प्लेइंग इलेवन  

सलवान ब्राउन, डेसरॉन मैलोनी (कप्तान), डिलन डगलस, डीन ब्राउन, ओथनील लेविस, रेयान विलियम्स, रॉडन बेंटिक, केन्सन डेलज़ेल, कैसमस हैक्सशॉ, जेरेमी हेवुड, टिलरन हैरी.

दूसरा मुकाबला 

फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स की प्लेइंग इलेवन 

रोनाल्ड स्कॉट, गिड्रन पोप, रेनरिक विलियम्स (विकेटकीपर), केरोन कॉटॉय (कप्तान), चेलसन स्टोए, किर्टन लाविया, जेहिल वाल्टर्स, सीलोरॉय विलियम्स, रशीद फ्रेडरिक, केन्टन विलियम्स, रे जॉर्डन.

साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स की प्लेइंग इलेवन 

सुनील अम्ब्रिस (कप्तान), रिकफोर्ड वॉकर, डोनवेल हेक्टर, डेलॉर्न जॉनसन, सॉन स्वीन (विकेटकीपर), उरेल थॉमस, बेनिंगटन स्टैपलटन, कादिर नेड, जेरेमी लेने, वेस्टरॉक स्ट्रेचर, जाविद हैरी.

तीसरा मुकाबला 

ग्रेनेडाइंस डाइवर की प्लेइंग इलेवन 

वेन हार्पर, शेम ब्राउन, टिजॉर्न पोप, रोमानो पियरे, आसिफ हूपर (कप्तान), एंसन लैचमैन (विकेटकीपर), ओबेद मैककॉय (मार्की), रज़ी ब्राउन, रिची रिचर्ड्स, ब्रक्सी ब्राउन, गेरॉन वायली.

बॉटनिक गार्डन रेंजर्स की प्लेइंग इलेवन 

ह्यरोन शालो, एटिकस ब्राउन, रोमेल करेंसी, केविन अब्राहम, केसरिक विलियम्स (कप्तान), किमली विलियम्स, केनेथ डम्बर, ओज़िको विलियम्स, कैसल मॉरिस, जॉय वेलकम, रे चार्ल्स.