भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे विनोद कांबली ने चुने अपने फैब फॉर, इन 4 खिलाड़ियों को जगह 1

विश्व क्रिकेट में एक से एक महान बल्लेबाज रहे हैं। जब से इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज हुआ है उसके बाद से क्रिकेट जगत से कई महान बल्लेबाजों, गेंदबाजों को देखा। जिसमें से कई खिलाड़ी तो सर्वकालिन महान खिलाड़ियों की लिस्ट में भी जगह बनाते रहते हैं। जिनका क्रिकेट में अपना ही एक खास स्थान है।

अलग-अलग दौर में अलग-अलग रहे हैं फैब फॉर

अलग-अलग दौर में अलग-अलग खिलाड़ियों को फैब-फॉर का हिस्सा होते हुए देखा गया था। जैसे मौजूदा दौर में विराट कोहली, केन विलियम्सन, स्टीवन स्मिथ और जो रूट को फैब फॉर का हिस्सा माना जाता है।

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे विनोद कांबली ने चुने अपने फैब फॉर, इन 4 खिलाड़ियों को जगह 2

वैसे ही इस दौर से पहले पिछले दौर यानी 2000 के दशक में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कालिस और ब्रायन लारा को फैब फॉर में माना जाता था। इस तरह से क्रिकेट में शुरुआत से ही कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो हर किसी की की अपनी पसंद रहे हैं।

विनोद कांबली ने चुने अपने फैब-4 बल्लेबाज

क्रिकेट के इतिहास में जब ओवरऑल फैब फॉर यानी फेवरेट 4 बल्लेबाजों की बात हो तो इसके लिए भी कई दिग्गजों की अपनी-अपनी पसंद हैं। ऐसा ही कुछ भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने अपनी पसंद के ओवरऑल फैब फॉर खिलाड़ियों के नाम बताए।

विनोद कांबली

Advertisment
Advertisment

विनोद कांबली वैसे भी ट्वीटर पर खूब सक्रिय रहते हैं, जिन्होंने ट्वीटर के माध्यम से ही अपने फेवरेट 4 बल्लेबाजों का नाम बताया। जिसमें सबसे खास बात तो ये रही कि इन 4 फैब फॉर में से उन्होंने 3 तो भारतीय बल्लेबाजों को रखा।

भारत के 3 खिलाड़ी विनोद कांबली के फैब-फॉर का हिस्सा

भारत के इस पूर्व बल्लेबाज से सचिन तेंदुलकर की ऑफिशियल वेबसाइट 100MB ने ट्वीटर के माध्यम से ही सवाल पूछा कि क्रिकेट में आपका फैब फॉर कौन हैं? तो इस पर विनोद कांबली ने 4 में से 3 तो भारतीय खिलाड़ियों के नाम लिए।

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे विनोद कांबली ने चुने अपने फैब फॉर, इन 4 खिलाड़ियों को जगह 3

जिसमें उन्होंने पहले नंबर पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को रखा, तो दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहे विव रिचर्ड्स को रखा, इसके बाद कांबली ने नंबर 3 पर उनके बचपन के दोस्त मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और नंबर 4 पर भारत के ही रन मशीन किंग कोहली यानी विराट कोहली को रखा।