इस पूर्व दिग्गज की युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम को इस मुकाबले में 8 विकेट से हार मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 287 रन बनाये थे। शिमरोन हेटमायर और शाई होप के शतक की मदद से विंडीज ने मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया। तीन मैचों की सीरीज में मेहमान टीम ने 1-0 की बढत बना ली है।

विनोद कांबली ने उठाए सवाल

इस पूर्व दिग्गज की युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने टीम की हार के बाद मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किये हैं। उनके अनुसार जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के नहीं होने से वजह से टीम काफी अलग दिख रही है।

इसके साथ ही उन्होंने शिवम दुबे को बल्लेबाजी में 8वें नंबर पर भेजने पर भी सवाल उठाये। टीम में सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले शिवम दुबे से पहले रविन्द्र जडेजा बल्लेबाजी करने आये और 21 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली।

चहल को भी खेलना चाहिए

इस पूर्व दिग्गज की युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग 3

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने भारतीय टीम को लगातार गेंद से जीत दिलाई है। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट इस जोड़ी को तोड़ रही है। विनोद कांबली ने चहल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा

Advertisment
Advertisment

“जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के बिना भारत एक अलग टीम है! मुझे समझ नहीं आ रहा है कि जब टीम में हिटर हैं तो दूबे इतनी देर से बल्लेबाजी करने क्यों आए थे। भारत को इस वेस्ट इंडियन बैटिंग लाइन अप के लिए एक बेहतर योजना तैयार करनी होगी। युजवेंद्र चहल को भी खेलना चाहिए था।”