बीसीसीआई में जल्द ही खाली होगा यह पद, इस दिग्गज ने बनाया इस्तीफ़ा सौपने का मन 1

विश्व क्रिकेट की सबसे अमीर बोर्ड भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड में पिछलें कुछ समय से बड़ी खींचतान चल रही है। बीसीसीआई में पिछले कुछ सालों से जबरदस्त उठापटक देखने को मिली है। बीसीसीआई में नेताओं और हितो के टकराव के बीच जस्टिस लोढ़ा कमेटी ने बड़ा एक्शन लिया है, जिसके बाद बीसीसीआई पर लगाम कसी है। जिसके बाद तो बीसीसीआई में इन बड़े लोगों का प्रभुत्व कम हो गया है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को उनके पद से निष्कासित करने के बाद भारतीय अर्थशास्त्री विनोद राय को बीसीसीआई का सीओए नियुक्त किया गया।

बीसीसीआई में जल्द ही खाली होगा यह पद, इस दिग्गज ने बनाया इस्तीफ़ा सौपने का मन 2
PC: GOOGLE

सितंबर में सीओए विनोद राय छोड़ देंगे अपना पद

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई के सीओए के रूप में विनोद राय जनवरी 2017 को नियुक्त किए गए, जिसके बाद से वो बीसीसीआई की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। बीसीसीआई के सभी बड़े काम सीओए विनोद राय की निगरानी में किए जा रहे हैं। लोढ़ा कमेटी के रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है। इस फैसले के बाद सीओए मुख्य विनोद राय अपने पद से इस साल ही सितंबर में छोड़ सकते हैं। बीसीसीआई के सीओए के पद पर नियुक्त किए गए विनोद राय अब अपने पद से हटने का मन बना रहे हैं।बीसीसीआई में लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर 4-5 महीनो के अंदर अमल होना शुरू हो जायेगा: विनोद राय

बीसीसीआई में जल्द ही खाली होगा यह पद, इस दिग्गज ने बनाया इस्तीफ़ा सौपने का मन 3
PC: GOOGLE

लोढ़ा कमेटी के सूत्रों ने दी जानकारी

भारत के अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को लोढ़ा कमेटी के सूत्रों ने इस मामलें को लेकर कहा कि “मिस्टर रॉ़य अपना काम बड़ी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार वो(विनोद राय) बीसीसीआई के सदस्यों के साथ जुड़े सभी महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। और पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं। उन्होनें पहले से ही इस कमेटी के साथ सितंबर तक रूकने का समय दिया था।”

बीसीसीआई में जल्द ही खाली होगा यह पद, इस दिग्गज ने बनाया इस्तीफ़ा सौपने का मन 4
PC: GOOGLE

लोढ़ा कमेटी ने गठित की थी सीएओ कमेटी

Advertisment
Advertisment

लोढ़ा कमेटी ने बीसीसीआई के सभी सदस्यों को हटाने का बाद बीसीसीआई की पूरी जिम्मेदारी विनोद राय और उनकी कमेटी को दी थी। लोढ़ा कमेटी ने बीसीसीआई की सीओए में विनोट राय को मुख्य बनाया था, साथ ही इस कमेटी में रामचन्द्र गुहा थे, जिन्होंने पिछले महीनें ही अपने पद को छोड़ दिया। इनके अलावा विक्रम लिम्या थे, जो अगले ही महीनें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए अपने पद को छोड़ देंगे।बीसीसीआई के सीओए विनोद राय ने रवि शास्त्री को दिया मुंहतोड़ जवाब

बीसीसीआई में जल्द ही खाली होगा यह पद, इस दिग्गज ने बनाया इस्तीफ़ा सौपने का मन 5
PC: GOOGLE