अजिंक्य रहाणे

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल का खेल दिखाया और युवा खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के चारो खाने चित कर दिए। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम ने असंभव को संभव कर दिखाया और गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया। इस सीरीज के खत्म होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अजिंक्य रहाणे को टेस्ट कप्तानी सौंपने की मांग उठाई जा रही है।

अजिंक्य रहाणे की टीम ने कर दिया कमाल

अजिंक्य रहाणे

Advertisment
Advertisment

भारत ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेट टेस्ट मैच के साथ की थी। जहां, भारतीय टीम 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैच के बाद कप्तान विराट कोहली भारत लौट गए और टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंप दी, उसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन गया।

जी हां, रहाणे की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 8 विकेट से एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की। फिर सिडनी टेस्ट में भारत ने एक ऐतिहासिक ड्रॉ किया। फिर फाइनल व आखिरी टेस्ट मैच गाबा में खेला गया, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को खत्म करते हुए चौथी पारी में 328 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्व हासिल कर 3 विकेट से मैच अपने नाम करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।

इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको मुरीद बनाया ही, साथ ही अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की भी चारों तरफ तारीफ हो रही हैं। सोशल मीडिया पर तो रहाणे को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त करने की मांग हो रही है। इतना ही नहीं इंग्लैंड के 2 दिग्गज खिलाड़ी भी रहाणे को टेस्ट टीम का कप्तान बनते देखना चाहते हैं।

अजिंक्य रहाणे को बनाया जाए टेस्ट कप्तान

Advertisment
Advertisment

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की जितनी तारीफ की जाए कम ही होगा। बिना किसी बड़े खिलाड़ी जैसे विराट कोहली-जसप्रीत बुमराह के ही उन्होंने युवा खिलाड़ियों का अच्छी तरह इस्तेमाल किया और ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हरा दिया। भारत की शानदार जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि-

”मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अजिंक्य रहाणे को कप्तान के रूप में रखने पर विचार किया जा सकता है। इसकी अनुमति बीसीसीआई दें। विराट कोहली केवल बल्लेबाज के तौर पर और भी खतरनाक हो सकते हैं। रहाणे की अविश्वसनीय उपस्थिति और उसके (कप्तानी) बारे में शानदार अनुभव है।”

निक कैंप्टन ने भी उठाई मांग

माइकल वॉन एकमात्र ऐसे इंग्लिश खिलाड़ी नहीं थे, जिन्होंने विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे को टेस्ट कप्तान बनाने की मांग की। बल्कि निक कैंप्टन ने भी रहाणे को टेस्ट टीम की कमान सौंपने की राय देते हुए ट्वीट में लिखा-

”प्लीज अब अजिंक्य रहाणे को कप्तान बना देना चाहिए। वो शांत रहते हैं और शांति के साथ फैसले करते हैं। खिलाड़ी उनके साथ अच्छा महसूस करेंगे और बेहतर भी कर पाएंगे।”