विराट और डी-विलियर्स में कौन पुरे करेगा पहले अपने 10 हजार रन, जाने कितने रन और है कम? 1

इस वक्त आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे ऊपर भारत के कप्तान विराट कोहली हैं। विराट कोहली 876 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं तो वहीं 872 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स भी उनसे बिल्कुल पीछे दूसरे नंबर पर हैं।

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दोनों ही इस वक्त दुनिया के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। दोनों अपने-अपने देश के मैच विनर खिलाड़ी भी हैं। दोनों एक बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। ये दोनों के फैन्स भी ज्यादातर कॉमन ही है। एक ओर जहां विराट के फैन्स डी विलियर्स की भी बैटिंग को देखना खूब पसंद करते हैं वहीं डी-विलियर्स के भी फैन्स विराट की बैंटिंग देखने के लिए बेताब रहते हैं।

Advertisment
Advertisment

फ्रीडम सीरीज में खेल रहे हैं विराट-डी-विलियर्स

विराट और डी-विलियर्स में कौन पुरे करेगा पहले अपने 10 हजार रन, जाने कितने रन और है कम? 2

फिलहाल ये दोनों फ्रीडम सीरीज में अपनी-अपनी टीम से टेस्ट मैच की श्रंख्ला खेल रहे हैं। इसके बाद ये दोनों खिलाड़ी 1 फरवरी से 6 वनडे मैचों की सीरीज खेलना शुरू करेंगे। इस सीरीज के शुरू होते ही इन दोनों के बीच एक प्रतियोगिता भी शुरू हो जाएगी जिसका इंतजार दोनों के फैन्स को भी बेसब्री से हैं। दरअसल, विराट और डी-विलियर्स दोनों अपने अपने वनडे करियर में दस हजार रन पूरे करने वाले हैं। अब सबको ये देखना है कि कौन इस मंजिल पर पहले पहुंचता है।

विराट का वनडे करियर

Advertisment
Advertisment

विराट और डी-विलियर्स में कौन पुरे करेगा पहले अपने 10 हजार रन, जाने कितने रन और है कम? 3

विराट कोहली का वनडे करियर में शानदार फॉर्म में हैं और उनका अबतक का करियर भी बेहद लाजबाव रहा है। विराट अबतक 202 वनडे मैचों में 55.74 की औसत से 9030 रन बना चुके है। इस दौरान विराट ने 32 शतक और 45 अर्धशतक भी लगाए हैं।

विराट कोहली अब तक के वनडे सफर में अधिकतम 183 रनों की सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेल चुके है। कोहली अपने एक दिवसीय क्रिकेट कैरियर में 10 हजार रन पूरे करने की कगार पर खड़े हैं और उससे वो महज 970 रन पीछे हैं। उम्मीद की जा रही है कि शायद साउथ अफ्रीका के खिलाफ फरवरी से शुरू होने वाली 6 मैचों की वनडे श्रंख्ला में विराट 10,000 की मंजिल तक पहुंच जाए।

डी-विलियर्स का करियर

विराट और डी-विलियर्स में कौन पुरे करेगा पहले अपने 10 हजार रन, जाने कितने रन और है कम? 4

 

विराट कोहली की ही तरह डी-विलियर्स भी वनडे करियर में शानदार फॉर्म में हैं और उनका भी अबतक का करियर भी बेहद लाजबाव रहा है। डी-विलियर्स अब तक एक दिवसीय क्रिकेट में कुल 225 वनडे मैचों में 54.60 की औसत से 9515 रन बना चुके है। डी विलियर्स के खाते में कुल 25 शतक और 53 अर्द्धशतक शामिल है।

डी-विलियर्स का अबतक का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 176 रन का है। एबी डी विलियर्स को एक दिवसीय क्रिकेट कैरियर में 10 हजार रन पूरे करने के लिए महज 485 रनों की दरकार है। डी-विलियर्स के लिए 10 हजार रन पूरे करना ज्यादा आसान होगा क्योंकि उन्हें सिर्फ 485 रन करने हैं जबकि विराट को 970 रन।