विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा वक्त में एक्रॉस द फॉर्मेट सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. तीनों ही फॉर्मेट में विराट ने अपने नाम का लोहा मनवाया है. पिछले कुछ वक्त से विराट और युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आज़म में से बेहतर कौन है? इस बात पर बहस जारी है कि दोनों में से कौन सा बल्लेबाज T20I फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. तो आइए आज आपको इस आर्टिकल में दोनों ही खिलाड़ियों के आंकड़ें बताते हैं…

शानदार हैं विराट-बाबर आजम के आंकड़ें

बल्लेबाज का नाम अंतरराष्ट्रीय मैच रन स्ट्राइक रेट औसत
विराट कोहली 82 2794 138.24 50.80
बाबर आज़म 38 1471 128.13 50.72

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा वक्त में T20I फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाए है. तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बाबर आज़म आईसीसी T20I रैंकिंग में नंबर-1 पर हैं. तो आइए हम दोनों ही खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर गौर करते हैं.

Advertisment
Advertisment

विराट ने 82 T20I मैचों में 138.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 2794 रन बनाए हैं. तो वहीं बाबर आज़म ने 38 मैचों में 128.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 1471 रन बनाए हैं. विराट – बाबर दोनों ही T20I में शतक नहीं बना सके हैं. वहीं विराट के नाम 24 अर्धशतक हैं तो बाबर के नाम 13 अर्धशतक दर्ज हैं.

कैसा है एशिया के बाहर प्रदर्शन

बाबर आज़म या विराट कोहली? जानिए T20I में किसका हैं सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 1

भारतीय क्रिकेट टीम की शान विराट कोहली और युवा विस्फोटक बल्लेबाज बाबर आज़म अपनी-अपनी टीमों के मैच विनर खिलाड़ी हैं. 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में भारत को मात देते हुए अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई थी.

अब यदि एशिया से बाहर दोनों खिलाड़ियों के आकंड़ों पर गौर करें, तो विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में एशिया के बाहर 32 मैच में 28 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 133.79 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 6 अर्धशतकों की मदद से 867 रन बनाए हैं.

Advertisment
Advertisment

वहीं बाबर आज़म ने अब तक एशिया के बाहर 15 मैचों में बल्लेबाजी की है. जहां उन्होंने 131.26 की स्ट्राइक रेट और 5 अर्धशतकों की मदद से 592 रन बनाए हैं. साथ ही आपको बता दें, रन चेज करते हुए बाबर आजम ने अब तक 5 मुकाबलों में 124.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 171 रन बनाए हैं. चेज मास्टर के नाम से पहचाने जाने वाले विराट कोहली ने 7 मैचों में 140.40 की आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट के साथ 266 न बनाए हैं.

कौन है दोनों में बेहतर?

विराट कोहली

किसी भी क्रिकेटर की तुलना किसी दूसरे से करना खेल के साथ नाइंसाफी होगी. मगर यदि अब विराट कोहली-बाबर आजम के T20I आंकड़ों की बहस को खत्म करने के लिए उपरोक्त आंकड़ों को देखें तो विराट कोहली ही आगे नजर आते हैं. हालांकि बाबर आजम पाकिस्तान के मौजूदा वक्त में सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज हैं. बता दें, भारत-पाकिस्तान अगली बार आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया में आमने-सामने आ सकती हैं.