ENG v IND: पहले ही टेस्ट में विराट कोहली के पास इन दो बड़े दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 1

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 1 अगस्त से खेला जाने वाला है। यह मैच एजबेस्टन में खेला जाने वाला है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान के पास बहुत दो बड़े विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को पछाड़ने का मौक़ा है।

इससे पहले आपको बता दें कि साल 2014 में भारत ने अंग्रेजों का दौरा किया था और उस समय रन मशीन का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था और उसे भुनाने के लिए इस बार अच्छा करना चाहेंगे।

Advertisment
Advertisment

ENG v IND: पहले ही टेस्ट में विराट कोहली के पास इन दो बड़े दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 2

साथ ही बता दें कि अब तक इस दौरे पर दोनों ही टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा है। भारत ने जहाँ तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर कब्ज़ा किया तो इंग्लैंड ने वापसी करते हुए वनडे सीरीज 2-1 से जीते। लेकिन असली परीक्षा तो टेस्ट ही है और अब कुछ ही दिनों में इसका आगाज भी होने वाला है।

पहले ही मैच में इन दिग्गजों को पछाड़ देंगे कोहली

टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली जो लगातार शानदार फॉर्म में रहते है और इस बार इंग्लैंड की सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आये है। साथ ही इनके पास पहले ही टेस्ट मैच में एक नहीं बल्कि दो बड़े खिलाड़ियों को रनों के मामले में पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है।

Advertisment
Advertisment

ENG v IND: पहले ही टेस्ट में विराट कोहली के पास इन दो बड़े दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 3

दरअसल आपको बता दें कि कोहली ने अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट में कुल 66 मैच खेले है जिसमें 53.40 की बल्लेबाजी औसत से 5554 रन बनाये है। इस दौरान अभी तक 21 शतक और 16 अर्द्धशतक अपने नाम कर चुके है। इस पहले ही मैच में इन्हें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (5719) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (5570) को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका मिला है।

दोनों को पीछे छोड़ने में इतने रनों की है दरकार

विराट कोहली ने वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस दौरे पर अब तक 3 मैचों में 191 रन बनाये। इस कारण टेस्ट में भी उनसे हम अच्छी उम्मीद कर सकते है। इन्हें माइकल वॉन (5719) को पीछे छोड़ने में 166 और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (5570) को पीछे छोड़ने के लिए महज 17 रनों की और जरुरत है। हालाँकि ज्यादा चुनौतीपूर्ण काम तो नहीं दिख रहा है लेकिन मैच शुरू होने के बाद ही पता चल पायेगा कि कैसे बल्लेबाजी करते है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।