IPL 11: डीआरएस में हमेशा नाकाम रहने वाले कोहली ने इस बार यहाँ भी मारी बाजी, धोनी की अहम सलाह आई काम 1

आईपीएल के 11वें सीजन में तीन मैच हो चुके हैं। अभी तक के तीनों मैचों में बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है, और इन तीनों टीमों के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। रविवार रात को हुए आईपीएल के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया।

केकेआर ने आरसीबी को हराया

Advertisment
Advertisment

IPL 11: डीआरएस में हमेशा नाकाम रहने वाले कोहली ने इस बार यहाँ भी मारी बाजी, धोनी की अहम सलाह आई काम 2

केकेआर के साथ में हुए इस मैच में कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए जिसको केकेआर ने 19वें ओवर में पीछा करके मेहमान टीम को रहा दिया।

धोनी की सलाह विराट के काम आई

IPL 11: डीआरएस में हमेशा नाकाम रहने वाले कोहली ने इस बार यहाँ भी मारी बाजी, धोनी की अहम सलाह आई काम 3

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली की सेना आईपीएल 11 के पहले मैच में हार तो जरूर गई लेकिन कप्तान विराट कोहली के कप्तानी फैसले देखकर सभी काफी खुश हो रहे थे। भारतीय वनडे और टी-20 में विराट जब कप्तानी करते हैं तो वो हर फैसला लेने से पहले धोनी से सलाह लेते हैं।  मसलन, डीआरएस, फिल्डिंग प्लेसमेंट आदि, लेकिन कल रात में विराट ने डीआरएस का एक निर्णय बिना किसी से पूछे लिया और वो सही साबित हुआ।

डीआरएस की लिया बिल्कुल सही निर्णय

IPL 11: डीआरएस में हमेशा नाकाम रहने वाले कोहली ने इस बार यहाँ भी मारी बाजी, धोनी की अहम सलाह आई काम 4

केकेआर की पारी के 15.4 ओवर में उनके बल्लेबाज रिंकू सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे। क्रिस वोक्स ने उन्हें एक बाउंस गेंद डाली जो रिंकू सिंह के बल्ले को बिल्कुल हल्के से छूते हुए गई। इस स्निक की आवाज विकेटकीपर क्वेंटम डी-कॉक भी सुनाई नहीं दी लेकिन विराट कोहली को साफ-साफ सुनाई दी और उन्होंने बिना किसी से सलाह लिए डीआरएस ले लिया।

बल्लेबाज के आउट होने के बाद हंसने लगे विराट

IPL 11: डीआरएस में हमेशा नाकाम रहने वाले कोहली ने इस बार यहाँ भी मारी बाजी, धोनी की अहम सलाह आई काम 5

रिप्ले में जब थर्ड अंपायर ने देखा तो गेंद रिंकू सिंह के बल्ले को बिल्कुल हल्के से छूते हुए क्वेंटम डी-कॉक के दस्ताने में चली गई थी। इसके बाद अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा और रिंकू सिंह आउट हो गए। इस वक्त केकेआर को स्कोर 146 रन था औऱ जीत के लिए 31 रन चाहिए थे। ऐसे में आरसीबी को विकेट की सख्त जरूरत थी और विराट के इस डीआरएस निर्णय से टीम को थोड़ी राहत जरूर मिली थी। निर्णय सहीं होने के बाद विराट समेत उनके साथी खिलाड़ी हंसने लगे।

 

Virat DRS decision. #IPL2018 #KKRvRCB pic.twitter.com/gM3iiyP06Q

— Peshwa Bajirao (@PeshwaBajirao7) April 8, 2018