विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, हर फॉर्मेट में 50 जीत हासिल करने वाले बने पहले खिलाड़ी 1

टीम इंडिया के कप्तान (टेस्ट और वन डे) विराट कोहली (Virat Kohli) अब करियर में कई रिकार्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. टीम इंडिया (Team India) को टॉप पर पहुंचाने वाले विराट कोहली के बल्ले से भले ही सेंचुरी इन दिनों नहीं निकल रहा है लेकिन उपयोगी रन बना रहे हैं. मुंबई टेस्ट मैच (Mumbai Test Match) में टीम इंडिया (Team India) के ऐतिहासिक जीत के साथ ही कोहली ने एक और विश्व कीर्तिमान स्थापित किए हैं.

मुंबई टेस्ट में जीती टीम इंडिया

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, हर फॉर्मेट में 50 जीत हासिल करने वाले बने पहले खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने मुंबई टेस्ट मैच (Mumbai Test Match) में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand) को 372 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया. वहीं, कप्तान विराट कोहली के लिए भी ये सीरीज काफी यादगार बन रही. मुंबई टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए विराट कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में एक अनोखा रिकार्ड दर्ज करवा लिया जिसे तोड़ने किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा.

तीनों फॉर्मेट में कोहली के नाम 50 जीत

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, हर फॉर्मेट में 50 जीत हासिल करने वाले बने पहले खिलाड़ी 3

मौजूदा इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली रन मशीन के रुप में जाने जाते हैं. टेस्ट, वन डे या फिर टी 20 में उनके कई सारे रिकार्ड्स हैं. वहीं, कोहली के नाम एक और रिकार्ड दर्ज हो गया है जहां पहुंचना हर क्रिकेटर चाहेगा. दरअसल, विराट क्रिकेट के तीनों फार्मेट (टेस्ट, वन डे, टी20) में 50 या उससे अधिक मैच जीतने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. विराट कोहली एक दशक से टीम इंडिया के लिए रन बनाते हुए जीत दिलाते आ रहे हैं.

बीसीसीआई ने कप्तान कोहली को दी बधाई

Advertisment
Advertisment

टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के सफलता में कोहली एक केंद्र बिंदु की तरह रहे हैं जो लगातार टीम के लिए स्कोर करते हैं. मुंबई टेस्ट मैच (Mumbai Test Match) में कीवी टीम को हराते ही कोहली टेस्ट मैच में जीत का अर्धशतक जड़ दिया. कोहली के इस सफलता पर बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें बधाई भी दी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें ट्वीटर पर बधाई देते हुए लिखा कि इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फार्मेंट में 50 मैच जीतने वाले विराट कोहली को बधाई.

वन डे में कोहली के है जीत का शतक

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, हर फॉर्मेट में 50 जीत हासिल करने वाले बने पहले खिलाड़ी 4

बता दें कि मुंबई टेस्ट मैच पर कब्जा जमाते ही टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के लिए बतौर 50वीं जीत हासिल हुई. इससे पहले विराट कोहली वन डे और टी20 इंटरनेशनल में 50 से अधिक मैचों में टीम इंडिया के जीत का हिस्सा बन चुके हैं. कोहली से पहले अब तक कोई भी खिलाड़ी इसके आस-पास भी नहीं पहुंचा है. विराट कोहली (2011-2021) ने 97 टेस्ट मैच में 50 जीत हासिल की है. इसके अलावा वनडे में विराट (2008-2021) ने 254 मैचों में 153 जीत जबकि टी20 इंटरनेशनल (2010-2021)क्रिकेट में 95 मैचों में 59 जीत हासिल की है.