Virat Kohli 5,000 test runs

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आखिरी मुकाबला आज शनिवार, 2 दिसम्बर से देश की राजधानी दिल्ली के फिरोज शाह कोटला के मैदान पर शुरू हो चुका हैं. तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत मेजबान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतने के साथ हुई और कप्तान साहब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया.

जल्दी गिरे दो विकेट 

Advertisment
Advertisment

RECORD: घरेलू मैदान पर कोहली का कद हुआ और विराट, टेस्ट क्रिकेट में हासिल की ये बड़ी उपलब्धी 1

दिल्ली टेस्ट मैच में टीम की शुरुआत एकदम सदी हुई रही. टीम में वापसी करने वाले शिखर धवन और लगातार रनों की बारिश करते आ रहे चेतेश्वर पुजारा एक अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और जल्दी ही आउट हो गये.

शिखर धवन जहाँ 23 रन बनाकर दिलरुवान परेरा की गेंद पर सुरंगा लकमल को अपना कैच थमा बैठे, तो पुजारा भी 23 रनों के स्कोर पर लहिरू गामागे को अपनी विकेट दे बैठे. टीम के पहले दो विकेट सिर्फ 78 रनों के स्कोर पर ही गिर गये थे.

मुरली के साथ कोहली ने संभाला 

Advertisment
Advertisment

RECORD: घरेलू मैदान पर कोहली का कद हुआ और विराट, टेस्ट क्रिकेट में हासिल की ये बड़ी उपलब्धी 2

पहले दो विकेट सस्ते में खोने के बाद अब टीम की सारी जिम्मेदारी अनुभवी सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और कप्तान विराट कोहली के कंधो पर आ गयी थी. देखते ही देखते मुरली विजय ने अपना 16वां टेस्ट अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया.

विराट कोहली ने भी अपनी पारी के दौरान 25 रन बनाने के साथ ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम पर दर्ज करवा लिया दरअसल 25 रन बनाने के साथ ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पांच हजार रन पूरे कर लिए. कोहली ने यह विराट कीर्तिमान अपने 64वें टेस्ट की 106वीं पारी के दौरान हासिल किया.

बने 11वें खिलाड़ी 

RECORD: घरेलू मैदान पर कोहली का कद हुआ और विराट, टेस्ट क्रिकेट में हासिल की ये बड़ी उपलब्धी 3

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पांच हजार रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बने. विराट कोहली से पहले 10 भारतीय खिलाड़ी इस बड़े मुकाम को हासिल कर चुके हैं. एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित करने वाले कोहली के लिए यह रिकॉर्ड भी हमेशा हमेशा के लिए यादगार और एकदम खास बन गया.

आइये डालते हैं, एक नजर देश के लिए 5 हजार टेस्ट हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम पर:-

खिलाड़ी मैच पारी रन
सचिन तेंदुलकर 200 329 15921
राहुल द्रविड़ 163 284 13265
सुनील गावस्कर 125 214 10122
वीवी एस लक्ष्मण 134 225 8781
वीरेंद्र सहवाग  103 178 8503
सौरव गांगुली 113 188 7212
दिलीप वेंगसरकर 116 185 6868
मों. अजहरूदीन 99 147 6215
गुंडप्पा विश्वनाथ 91 155 6080
कपिल देव 131 184 5248
विराट कोहली* 63* 105* 5,000*

 

Note: यह सभी आंकड़े 2, दिसम्बर 2017 तक के हैं और जिस खिलाड़ी के नाम के आगे {*} लगा हैं, वह अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.