विराट एक चैंपियन खिलाड़ी लेकिन, सचिन हमेशा रहेंगे नबंर वन रहेंगे: हरभजन सिंह 1

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों मैदान में अपने बल्ले से गदर मचा रहे है। कोहली क्रिकेट के मैदान में जिस तरह से एक के बाद ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ रहे है, उससे तो विश्व क्रिकेट में उनकी तुलना बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ हो रही है और सबसे ज्यादा, तो कोहली की तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ हो रही है. जिनके बल्ले ने उनके पूरे करियर में गज़ब का क़हर ढ़ाया था।विराट कोहली ने सचिन ही नहीं अब महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ बने नम्बर 2, लेकिन टॉप पर यह भारतीय

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की जिस तरह से तुलना हो रही है।  उस पर कई बड़े-बड़े खिलाड़ियो ने अपने-अपने व्यू दिए इसी में भारत से स्टार स्पिनर रहे हरभजन सिंह भी कूद पड़े है। एनडीटीवी को दिए इटरव्यू में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने इस पर खुलकर बोले।

Advertisment
Advertisment

भज्जी ने इस दौरान कहा, कि ”भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हाल ही के सालों में जिस तरिके से बल्लेबाजी कर रहे है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है, लेकिन इस स्टार बल्लेबाज की तुलना सचिन पाजी से ठीक नहीं है।इसमें कोई शक नहीं कि विराट एक चैंपियन खिलाड़ी है लेकिन सचिन हमेशा पहले नंबर पर रहेंगे।” विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

हरभजन ने कहा, कि ”कोहली हाल की के सालों में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहें है और एक के बाद एक रिकॉड़ को तोड़ते जा रहे है । जिससे की उनकी तुलना सचिन से होने लगी है, लेकिन सचिन में आला दर्जे के बल्लेबाजी गुण मौजुद थे. यही कारण हैं, कि क्रिकेट के मैदान में सचिन सचिन ही रहेंगे।”

साथ ही भज्जी ने कहा, कि ”कोहली एक चैंपियन बल्लेबाज है, लेकिन सचिन तो हमेशा नंबर वन बने रहेंगे, जिस तरिके से कोहली बल्लेबाजी कर रहे है उससे तो मैं भी आशा करता हूं, कि वो वनडे क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दें । मेरे और कोहली के साथ ही भारत में और भी कई लोगो मे सचिन पाजी को देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था और अगर आप कोहली से भी पूछोगे तो उनका भी जवाब यहीं रहेगा, कि पाजी तो पाजी है।”