जसप्रीत बुमराह के बाद अब्दुल रज्जाक ने विराट कोहली के लिए बोले कड़वे बोल, कहा 'सचिन के स्तर के नहीं है कोहली... 1

दुनिया के वर्ल्ड बेस्ट गेंदबाजों में शुमार टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ जितनी की जाए उतनी ही कम है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को बेबी बॉलर कह दिया. इसके बाद अब रज्जाक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के लिए अजीबो-गरीब बयान दिया है.

विराट की तुलना सचिन से नहीं की जा सकती

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा वक्त में तीनों फॉर्मेट्स में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे हैं. टेस्ट और वनडे में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 विराट अपनी टीम के लिए लगातार रन बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. विश्व भर के दिग्गज विराट की तारीफ करते रहते हैं लेकिन पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक कुछ अलग ही कहते नजर आए हैं. उन्होंने विराट की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा,

“अगर विराट कोहली स्कोर करते हैं, तो वह स्कोर करते हैं. हां, वह टीम इंडिया के लिए एक अच्छा खिलाड़ी है और लगातार प्रदर्शन भी कर रहा है, लेकिन आप उसे सचिन तेंदुलकर की कैटिगरी में नहीं रख सकते. क्योंकि वह एक अलग कैटिगरी के बल्लेबाज हैं.”

जसप्रीत बुमराह को बताया बेबी बॉलर

जसप्रीत बुमराह

विराट के लिए अजीबो-गरीब बयान देने से पहले रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह के लिए कहा है कि वह उनके सामने बेबी बॉलर है. क्रिकेट पाकिस्तान को इन्टरव्यू देते हुए अब्दुल रज्जाक ने कहा,

“अपने समय में विश्व क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजो का सामना करने के बाद मुझे बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना करने में कोई परेशानी नहीं है बल्कि दवाब उसके ऊपर ही होगा. मैंने अपने करियर में ग्लेन मैकग्राथ और वसीम अकरम को खेला है. इसलिए बुमराह मेरे सामने एक बच्चे के रूप में होंगे.”

विश्व क्रिकेट में अब नहीं रहा वह स्तर

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैंचों में 1946 रन बनाने वाले रज्जाक विश्व स्तरीय क्रिकेट को भी अब पहले जैसा नहीं मानते. पुराने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए रज्जाक ने कहा,

“अगर आप 1992 से 2007 तक खिलाड़ियों से बात करते हैं, तो वे आपको बताएंगे कि क्रिकेट क्या था. उस समय विश्व स्तर के खिलाड़ी थे. अब विश्व स्तरीय खिलाड़ी नहीं हैं. गेंदबाजी, बल्लेबाजी या फील्डिंग में कोई गहराई नहीं दिखती है. ”