रविचन्द्र अश्विन की खराब गेंदबाजी के बाद कोहली ने आने वाले मैचो में अश्विन की जगह पर दिया बड़ा बयान 1
BIRMINGHAM, ENGLAND - JUNE 04: Virat Kohli, captain of India looks on during the ICC CHampions Trophy match between India and Pakistan at Edgbaston on June 4, 2017 in Birmingham, England. (Photo by Matthew Lewis-IDI/IDI via Getty Images)

इंग्लैंड और वेल्स में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आज रविवार, 18 जून को समाप्त हो गयी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच ओवल के मैदान में खेला गया. सभी को उम्मीद थी, कि भारतीय टीम फाइनल जीतने में सफल रहेंगी, लेकिन मैच की तस्वीर तो कुछ और ही देखने को मिली.   विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई, कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी

पाकिस्तान ने किया ख़िताब पर कब्ज़ा 

Advertisment
Advertisment
रविचन्द्र अश्विन की खराब गेंदबाजी के बाद कोहली ने आने वाले मैचो में अश्विन की जगह पर दिया बड़ा बयान 2
pc: twitter

टॉस हारकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 50 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 338 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ अजहर अली और फखर जमान ने काबिले तारीफ शुरुआत दिलाई. दोनों ही खिलाड़ियों ने लाजवाब अंदाज़ में खेलते हुए पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े. टीम के लिए फखर जमान ने सबसे ज्यादा 114 रन बनाये.

भारतीय टीम के सामने टूर्नामेंट जीतने के लिए 339 विशाल लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ज्यादा खराब रही और मात्र 54 रनों के स्कोर पर टीम के 5 शुरूआती बल्लेबाज़ चलते बने. पूरी टीम मात्र 158 रनों पर ऑल आउट हो गयी और यह बड़ा फाइनल मुकाबला 180 रनों के बड़े अंतर से हार गयी. दिल्ली के नहीं बल्कि इस छोटे से गाँव के है विराट कोहली, देखे तस्वीरे

हार के बार क्या बोले कप्तान 

रविचन्द्र अश्विन की खराब गेंदबाजी के बाद कोहली ने आने वाले मैचो में अश्विन की जगह पर दिया बड़ा बयान 3
pc: getty images

भारतीय टीम के शर्मनाक हार के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए. जब कोहली से पांच गेंदबाजों की रणनीति के बारे में सवाल किया गया तो कोहली ने जवाब देते हुए कहा, कि

Advertisment
Advertisment
रविचन्द्र अश्विन की खराब गेंदबाजी के बाद कोहली ने आने वाले मैचो में अश्विन की जगह पर दिया बड़ा बयान 4
photo credit : Getty images

”पांच गेंदबाजों का खिलाना का फैसला गलत नहीं था. टीम के सभी गेंदबाजों ने पुरे टूर्नामेंट के दौरान में लाजवाब गेंदबाज़ी की. हाँ ! आज का दिन हमारे लिए अच्छा नहीं रहा. मगर मैं पांच गेंदबाजों को खिलाने के फैसले को गलत नहीं मानता. मुझे नहीं लगता, कि हमारी टीम के कॉम्बिनेशन में कोई गलती थी. श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद हमने यह कॉम्बिनेशन बनाया था और मुझे इससे कोई शिकायत नहीं हैं. टीम में  स्पिन गेंदबाजों का होना जरुरी था.’‘  विडियो: टीम हारी लेकिन मैदान में धोनी को देख पागल हुए प्रसंशक जोरदार तरीके से किया स्वागत

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.