विराट

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के फिटनेस ‘किट अप चैलेंज’ को स्वीकार करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ-साथ विराट कोहली ने पार्थिव पटेल को इसके लिए अपनी ओर से नॉमिनेट किया है.

विराट कोहली ने लिखा है नॉमिनेटिंग के लिये पाजी आपका धन्यवाद, मैं खेलने के लिए तैयार हूं, मैं पार्थिव पटेल को अपने ओर से इस किट अप चैलेंज के लिए नामांकित करता हूं.
सचिन के चैलेंज को विराट ने किया एक्सेप्ट, लेकिन पार्थिव पटेल को दे डाली ये चुनौती 1
दरअसल, कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के ‘किट अप चैलेंज’ को स्वीकार किया है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में विराट पैड, हेल्मेट, ग्लव्ज और गार्ड्स को पहनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

विराट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सचिन पाजी, फिटनेस ‘किट अप चैलेंज’ के लिए मुझे नॉमिनेट करने के लिए धन्यवाद. मैं उस खेल को जिसे प्यार करता हूं उसके लिए किट तैयार कर रहा हूं. मैं पार्थिव पटेल को किट अप चैलेंज के लिए नॉमिनेट करता हूं.’

बता दें कि सचिन तेंडुलकर ने गुरुवार को एक नए तरह का फिटनेस चैलेंज दिया था. तेंडुलकर ने ‘किट अप चैलेंज’ देते हुए लोगों से खेलने के लिए बाहर निकलने और उसका विडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने की गुजारिश की थी.

केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ फिटनेस चैलेंज को आगे ले जाते हुए तेंडुलकर ने फिट और स्वस्थ रहने के लिए खेल के महत्व पर जोर दिया था.

सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली, महिला क्रिकेटर मिताली राज, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, बॉक्सिर चैंपियन विजेंदर सिंह, हॉकी स्टार सरदार सिंह और बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत को ‘किट अप चैलेंज’ के लिए नॉमिनेट किया था.

Advertisment
Advertisment