मेरे खेलने या ना खेलने से टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ता: विराट कोहली 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए, स्टेडियम में (शनिवार, 25 मार्च) खेला जाने वाला हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि अभी तक खेले गये शुरूआती तीन टेस्ट मैचों के खेल में दोनों ही टीमें एक एक मैच जीतकर बराबरी पर बनी हुई हैं. विडियो: आखिर क्यों रिद्धिमान साहा के शतक के बाद भी विराट कोहली हुए आक्रामक

शनिवार को होने वाले अंतिम टेस्ट मैच से पहले शुक्रवार, 24 मार्च को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए.

Advertisment
Advertisment

जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से उनकी फिटनेस और उनके खेलने के बारे में सवाल किया गया, तो विराट कोहली ने अपना जवाब देते हुए कहा, कि

”मेरे खेलने या नहीं खेलने से हमारी टीम के ऊपर कोई ज्यादा बड़ा दबाव नहीं पड़ने वाला. मैं खेलता हूँ या नहीं इसका असर टीम के बाकी दस खिलाड़ियों पर बिलकुल भी नहीं पड़ेंगा. टीम के सभी खिलाड़ियों को अपनी अपनी जिम्मेदारीयों का पूरा पूरा एहसास हैं.” OMG: विराट कोहली के दोहरा शतक लगाने के दौरान सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली के बल्ले पर दिखा कुछ ऐसा, कि ट्वीटर द्वारा सबको दी जानकारी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आगे कहा, कि

”टीम के सभी खिलाड़ियों ने अभी तक श्रृंखला में बढ़िया प्रदर्शन किया हैं, जबकि मैंने अभी तक टेस्ट सीरीज में कुछ स्पेशल नहीं किया हैं. यही बात हैं, जो लगातार साबित करती हैं, कि आखिर क्यों हम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम हैं. टीम के सभी खिलाड़ी नई नई चुनौती लेने के तैयार रहते हैं. टीम में अभी सब यह सोच रहे हैं, कि कल से होने वाला अंतिम टेस्ट मैच बहुत अहम हैं.” रवि शास्त्री के कमेंटरी अंदाज़ में UP जीत पर कहा कुछ ऐसा, कि खुद मोदी ने दिया शास्त्री को जवाब

Advertisment
Advertisment

गौरतलब हैं, कि रांची में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गये थे, जिस कारण लगभग दो दिनों तक वो मैदान से दूर भी रहे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.