अजिंक्य रहाणे

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में मेजबान किवी टीम ने भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. इस सीरीज के दौरान खेले गए दोनों ही मैचों में भारत के किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली. जबकि टीम में विराट कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा व अजिंक्य रहाणे जैसे टेस्ट के बड़े खिलाड़ी मौजूद रहे. पुजारा ने तो एक बड़ी पारी खेली मगर रहाणे अर्धशतक तक नहीं लगा सके. इसके चलते अब रहाणे पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

विराट कोहली ने किया अजिंक्य रहाणे का बचाव

अजिंक्य रहाणे

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के साथ खेले गए दोनों टेस्ट मैच में टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे बड़ी पारी नहीं खेल सके. रहाणे ने 4 पारियों में 22.75 के औसत के साथ 91 रन बनाए. रन के अलावा रहाणे अधिक देर तक क्रीज पर टिक भी नहीं सके. निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रहाणे को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. मगर कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहाणे का बचाव करते हुए कहा,

बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हमें बल्लेबाजी करते हुए ग्रुप में हिट करना होता है. रहाणे उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट में मजबूत प्रदर्शन किया है. उन्होंने कई अहम पारियां खेली हैं.

आपको ये भी देखने की जरूरत होती है कि आपकी टीम में कितने खिलाड़ियों का औसत 40 से ज्यादा का है. अगर कुछ मैचों में रन नहीं बना पाते हैं, तो इसका ये मतलब नहीं है कि आप खराब खिलाड़ी हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक रन बनाए

अजिंक्य रहाणे

राहुल द्रविड़ के बाद से चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की नई दीवार कहा जाता है. सीनियर खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वेलिंगटन टेस्ट मैच में भले ही 11-11 रन बनाए, मगर वह लंबे वक्त तक क्रीज पर टिके रहे. दूसरे मैच में उन्होंने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. मगर दूसरी पारी में वह 88 गेंदों पर 24 रन बना सके. चेतेश्वर पुजारा पर पूछे गए सवाल को लेकर विराट कोहली ने कहा,

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हमारे लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. एक टीम के रूप में हम सभी का लक्ष्य बड़ा स्कोर बनाना होता है. ऐसा होता है कि हर कोई 50-60 रन बना रहा है या फिर कोई एक बल्लेबाज 150 रन बना देता है, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया में पुजारा ने किया

अजिंक्य रहाणे ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

अजिंक्य रहाणे

Advertisment
Advertisment

2013 में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद से अजिंक्य रहाणे ने अपने खेल को दिन प्रतिदिन निखारा है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तमाम मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. हालांकि न्यूजीलैंड की मुश्किल परिस्थितियों में रहाणे भी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने में नाकामियाब रहे.

सीनियर खिलाड़ी ने दोनों टेस्ट मैच में खेली गईं कुल 4 पारियों में 91 रन ही बना सके. अब भारत को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसमें खिलाड़ी की वापसी की उम्मीद रहेगी.