सेमीफाइनल से पहले भुवी और जडेजा के साथ ये तस्वीर शेयर कर भावुक हुए कप्तान विराट कोहली 1

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल खेला जाना है। इससे पहले भारतीय टीम खूब अभ्यास कर रही है। यह मैच बर्मिंघम में खेला जाना है। भारत के सभी खिलाड़ी बर्मिंघम में ही हैं और अभ्यास के साथ घूमना- फिरना और मौज- मस्ती भी कर रहे हैं। कप्तान विराट कोहली टीम के खिलाड़ियों के साथ बर्मिंघम की सड़कों पर घूमत दिखें हैं।

बर्मिंंघम में भारतीय टीम –

Advertisment
Advertisment

इस टूर्नामेंट में शिखर धवन और रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली भी फॉर्म में नजर आये हैं। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मैच गंवा दिया था। लेकिन इसके अलावा किसी भी मैच में खराब प्रदर्शन नहीं किया है। अब सेमीफाइनल मैच बांग्लादेश के खिलाप खेला जाना है और इस मैच के लिए भी टीम पूरी तरह तैयार है। विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह के साथ ही रविन्द्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार बर्मिंघम में घूमते नजर आये हैं। दरअसल कप्तान कोहली ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है।  पाकिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज शादाब खान के बारे में जानें किन मुश्किलों का सामना कर शुरू किया क्रिकेट में अपना सफर

धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज –

इस टूर्नामेंट में शिखर धवन ने तीन मैच खेले हैं और उन्होंने इन तीन मैचों में 90.33 की औसत से 271 रन बनाए हैं। धवन इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं रोहित शर्मा पांचवें पायदान पर है। रोहित ने तीन मैचों में 83.03 की औसत से 181 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली 7 स्थान पर हैं। विराट ने तीन मैचों में 157 रन बनाए हैं।  किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

Advertisment
Advertisment

विकेट के मामले में पीछे हैं भारतीय खिलाड़ी –

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय गेंदबाज विकेट हासिल करने के मामले में पीछ रहे गए हैं। सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले टॉप टेन खिलाड़ियों की सूची में कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है। भारत के तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने तीन मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं और वो इस सूची में 13वें स्थान पर हैं। भुवी के बाद 15वें नंबर पर रविन्द्र जडेजा हैं।