गौतम गंभीर कों विराट ने अभी दिया ही था तीसरे टेस्ट में जगह, कि आया आईपीएल विवाद सामने और अब.... 1
Indian cricketers Gautam Gambhir (L) and Virat Kohli watch during a practice session at the Suriyawewa Mahinda Rajapakse International Cricket Stadium in the southern district of Hambantota on July 23, 2012. The second one day international between Sri Lanka and India will be played on July 24. AFP PHOTO/Ishara S. KODIKARA (Photo credit should read Ishara S.KODIKARA/AFP/GettyImages)

2013 के आईपीएल के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच बड़ा झगड़ा हुआ था. तबसे सभी लोगों को ऐसा लगता हैं, कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं.

2013 आईपीएल में आरसीबी और केकेआर के बीच मैच में विराट कोहली आउट होने के बाद गुस्से में थे, और तब विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच झगड़ा हुआ था.

Advertisment
Advertisment

दोनों ने उसके बाद कहा था, कि ये मैदान पर हुआ था और इसे हम भूल चुके हैं. लेकिन फैन्स और मिडिया में ऐसी खबरें आती रहती थी, कि दोनों में कुछ भी ठिक नहीं हैं.

यह भी पढ़े: वनडे सीरीज के लिए धोनी की कप्तानी में जगह न बना पाने वाले अश्विन का आया बड़ा बयान

अब विराट कोहली की कप्तानी में गौतम गंभीर ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की हैं, और अब गंभीर तीसरा टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. लोकेश राहुल और शिखर धवन के चोटिल होने के बाद गौतम गंभीर की टीम में वापसी हुई हैं.

गौतम गंभीर के वापसी के बाद ये सवाल उठे थे,  कि क्या गंभीर और कोहली के बीच सबकुछ ठिक हैं? क्या दोनों पुरानी बात भूल चुके हैं?

Advertisment
Advertisment

गंभीर के एक दोस्त इस मामलें से पर्दा उठा दिया हैं.

गंभीर के दोस्त ने कहा, कि “ये मैदान पर हुई लड़ाई थी, जिसे दोनों खिलाड़ी उसी दिन भूल गये थे. दोनों ने उसी दिन झगड़े के बाद एक साथ रात का खाना खाया था.”

उसने कहा, गंभीर विराट को चिक्स बुलाते हैं, तो कोहली गंभीर को भैया बुलाते हैं. दोनों को मैनचेसटर युनायटेड पसंद हैं, और दोनों को प्ले स्टेशन भी पसंद हैं. दोनों इंदौर टेस्ट से पहले एक साथ जिम भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: गौतम गंभीर के नाम पर टीम चयन के समय हुई थी चर्चा, लेकिन इस खिलाड़ी से हारे गंभीर

गंभीर ने पिछले दिनों ट्विट किया था, कि क्रिकेटरों पर फिल्म नहीं बननी चाहिए वो इसके हकदार नहीं हैं. इसपर गंभीर के दोस्त ने कहा, गंभीर ने सिर्फ ये कहा था कि, सैनिकों पर फिल्म बननी चाहिए ना की खिलाड़ीयों पर. उनके बयान का धोनी से कोई संबंध नहीं हैं.

उन्होंने आखिर में ये भी कहा, कि गंभीर आर्मी में जाना चाहते थे.

sagar mhatre

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...