विराट के साथ दोस्ती को लेकर डेविड वार्नर ने दिया बड़ा बयान 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए  सीरीज के बाद से दोनो टीमों के बीच गर्मजोशी का हालात है.  ऐसे में विराट ने ये बोल भी दिया था कि ऑस्ट्रलियन टीम का कोए भी खिलाड़ी अब मेरा दोस्त नही हैं. इस पर वार्नर ने कहा है, कि ऐसा कुछ नही है, हम आज भी अच्छे दोस्त है.

वार्नर ने कहा, “हां, मेरी  विराट के साथ बातचीत हुई, हम अभी भी दोस्त हैं।  वार्नर ने कहा पत्रकारों को कह  “जैसा कि हम सभी जानते हैं, हम सभी को नौकरी मिलती है आप लोग (पत्रकार) लिखते हैं, सही या गलत। हम अभी भी बहुत अच्छे दोस्त हैं

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के भारत के हाल के दौरे के दौरान वार्नर को पूछा गया कि क्या उन्हें कोहली के साथ बातचीत करने का मौका मिला? इस पर उन्होंने कहा , “कभी-कभी मैदान पर, हम आज भी अच्छे दोस्त है. और रहेंगे, ये खेल है .हम ये बात जानते हैं.”    आईपीएल के पहले मैच के दौरान आपस में भिड़े युवराज और मिल्स,16 वें और 18 वें ओवर में चर्म पर रही ये जंग

आईपीएल में माहौल को ले कर वार्नर ने कहा की ये अच्छा है.पुरे विश्व के खिलाड़ी यहां हैं.ऐसे में हम उनसे अच्छे माहौल के साथ- साथ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद भी रख सकते हैं.     विडियो : अजिंक्य रहाणे ने एमएस धोनी और स्टीवन स्मिथ की कप्तानी की तुलना करते हुए दिया बड़ा बयान

ख़िताब को लेकर वार्नर ने कहा, कि ये अच्छा लगता है आप विजेता की तरह शुरुआत करते हैं. हम अपने खिलाड़ियों से उम्मीद कर रहे हैं की वो आगे आएँगे और टीम के लिए अच्छा  प्रदर्शन करेंगे. टीम में अभी फ़िज़ जुड़ने वाला है. वो कब हमारे साथ होगा ये मैं नही जानता.टीम के सरे युवा खिलाड़ियों को भी आगे आना होगा. टीम में ख़िताब को लेकर कोई दबाव नही है. हम शानदार क्रिकेट खेलने आए हैं. अगर हम वो करने में सफल रहते है तो हम अपना ख़िताब जरुर बचा लेंगे.