सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन है अफ्रीका की पिचों पर घातक, देखिये यह रोचक आंकड़ें 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मौजूदा वनडे सीरीज में विराट कोहली का फॉर्म काफी जबरदस्त है और लगातार किसी न किसी खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे है। विराट कोहली अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में अब तक पहले चार मैचों में 393 रन बना चुके है जिसमें इन्होंने 2 शतक लगाये है और एक अर्धशतक भी लगाया है। विराट कोहली के दम पर भारतीय टीम ने शुरूआती तीनों में जीत हासिल की लेकिन चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन है अफ्रीका की पिचों पर घातक, देखिये यह रोचक आंकड़ें 2

Advertisment
Advertisment

आज हम बात करते है विराट कोहली और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर प्रदर्शन किया है। इसमें हम देखेंगे कि इन दोनों में से किस खिलाड़ी ने अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइये डालते है इसपर नजर।

विराट कोहली का अफ्रीका की धरती पर प्रदर्शन

आपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अभी तक अफ्रीका की धरती पर 2009 से अब तक कुल 15 वनडे मैच खेले है जिसमें इन्होंने बांग्लादेश के बाद सबसे बल्लेबाजी औसत से रन बनाए है। कोहली ने अभी तक इन 15 वनडे मैचों में कुल 79.11 की औसत से 712 रन बनाये है जिसमें इनके 2 शानदार शतक शामिल है जो इसी सीरीज में बनाये है। बता दें कि इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 160 है। हालाँकि आपको बता दें कि विराट कोहली के पास अभी इस सीरीज में 2 मैच और खेलना का मौका है जिसमें ये कुछ और रन बना सकते है। विराट कोहली अफ्रीका में वनडे में बेस्ट स्कोर के मामले में भी भारत की तरफ से अव्वल पर कायम है।

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन है अफ्रीका की पिचों पर घातक, देखिये यह रोचक आंकड़ें 3

Advertisment
Advertisment

इस प्रकार अगर हम विराट के ओवर ऑल वनडे क्रिकेट के कैरियर पर एक नजर डाले तो इन्होंने अभी तक 206 वनडे मैच खेले है जिसमें 57.45 की औसत से कुल 9423 रन बनाये है और ये अभी तक 34 शतक लगा चुके है।

सचिन तेंदुलकर का अफ्रीका की धरती पर प्रदर्शन

इस तरह अगर हम पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बात करें तो सचिन ने अपने कैरियर में कुल 463 वनडे मैच खेले थे जिसमें से इन्होंने 1991 से 2011 तक कुल 40 वनडे मैच खेले जिसमें इन्होंने विराट कोहली के आधे बल्लेबाजी औसत (38.40) से कुल 1453 रन बनाये है, जबकि यही कारनामा विराट कोहली अगले आने वाले कुछ ही मैचों में कर सकते है। सचिन ने अपने कैरियर में अफ्रीका में कुल 4 शतक लगाये है जिसमें इनका बेस्ट स्कोर 152 रन है।

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन है अफ्रीका की पिचों पर घातक, देखिये यह रोचक आंकड़ें 4

अगर हम सचिन के पूरे वनडे कैरियर पर नजर डालें तो इन्होंने अपने कैरियर में कुल 463 वनडे मैच खेले थे जिसमें इन्होंने 44.83 की औसत से कुल 18426 रन बनाये थे जिसमें इनके नाम 49 शतक रहे है। इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 200 रन है जो अफ्रीका के खिलाफ भारत में बनाया था।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।