हर किसी की सफलता के पीछे कोई न कोई प्रेरणास्त्रोत जरूर होता है। कुछ ऐसे महान लोग होते हैं,जिनके बनाए हुए आदर्शों पर चलकर कई लोगों ने सफलता की कहानी लिखी है। हर सफल इंसान किसी न किसी व्यक्ति को अपनी सफलता का श्रेय देता है। ऐसा ही नियम क्रिकेट की दुनिया में भी लागू होता है।
केवल फैंस ही नहीं बल्कि क्रिकेटर भी कई दिग्गज खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानते हैं और उनके जैसा करने की हर संभव कोशिश करते हैं। आइए जानते हैं दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर और उनके आदर्शों के बारे में…
1- स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को कौन नहीं जानता है। लेकिन अगर आप से पूछा जाए कि क्या आप इनके आदर्श खिलाड़ी का नाम जानते हैं,तो शायद आपके मुंह से न ही निकले। लेकिन आपको बता दें कि स्टुअर्ट अपना आदर्श ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा को मानते हैं।
आपको यह भी पता होगा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों चिरप्रतिद्वंदी टीमें हैं लेकिन किसी का अनुसरण करने में हमें सीमाएं नहीं रोकती हैं। एक इंटरव्यू में ब्रॉड ने इस बात का जिक्र किया था।