IND vs PAK: विराट कोहली ही नहीं ये 3 खिलाड़ी भी रहे पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के हीरो 1

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक बेहद ही रोमांचक मैच में 4 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया था। पाकिस्तान से मिले 160 रनों के टारगेट को चेज करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने जीत हासिल की।

इस मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन हम इस खबर पर आपको इसके तह तक ले जाना चाहेंगे। दरअसल हम आपको बताने जा रहे हैं कि कोहली ही नहीं ये 3 खिलाड़ी भी रहे पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के हीरो।

Advertisment
Advertisment

अर्शदीप सिंह

IND vs PAK: विराट कोहली ही नहीं ये 3 खिलाड़ी भी रहे पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के हीरो 2

भारत के उभरते हुए खिलाड़ी अर्शदीप सिंह इस मैच के हीरो में से एक रहे हैं। दरसल इस मैच में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपना कहर बरपाया और उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवर में ही पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। अर्शदीप ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शिकार बनाया और पूरे मैच में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया।

हार्दिक पांड्या

IND vs PAK: विराट कोहली ही नहीं ये 3 खिलाड़ी भी रहे पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के हीरो 3

वर्तमान समय में भारत की सबसे बड़ी मजबूती बन कर कोई उभरा है तो वह है हार्दिक पांड्या। दरअसल पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने चार ओवरों में 7.50 की इकॉनमी से केवल 30 रन दिए साथ हीं उन्होंने महत्वपूर्ण 3 विकेट हांसिल किए।

Advertisment
Advertisment

वहीं हार्दिक ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को आदर्श समर्थन दिया क्योंकि दोनों ने भारत की पारी को पुनर्जीवित करना शुरू किया। उन्होंने अंततः 113 रनों की साझेदारी की। एक चौका और दो छक्के 37 गेंदों में 108.10 के स्ट्राइक रेट से पांड्या ने 40 रन बनाए।

मोहम्मद शमी

IND vs PAK: विराट कोहली ही नहीं ये 3 खिलाड़ी भी रहे पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के हीरो 4

भारतीय टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। शमी जो बुरह की जगह टीम में शामिल किये गए थे तो सभी की नज़र उनपर थी और उन्होंने भी किसी की निराश नहीं होने दिया और एहम समय पर उन्होंने भारत को विकेट दिलाया। बता दें कि शमी ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हांसिल किया।