कुंबले और कोहली विवाद के बीच टीम इंडिया को करना पड़ा एक और बड़ी समस्या का सामना 1

चैंपियंस ट्राफी के सबसे बड़े महामुकबला भारत और पाकिस्तान के पहले भारतीय को बड़ा झटका लगा है. टीम के आने वाले मैच से पहले अभ्यास करने का सही से मौका नही मिला. जिस वजह से भारतीय टीम के कोच अनिल कुम्बले और कप्तान विराट कोहली काफी ज्यादा नाराज नज़र आए. भारत 4 जून को पाक के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

एजबस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर मिलने वाली अभ्यास सुविधाओं से नाखुश 

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को एजबस्टन क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास सुविधाओं से नाखुश नज़र आए. टीम के कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बात की और इस मुद्दे पर नाराजगी व्यक्त की. 

Image result for kohli and kumble

अभ्यास करने के लिए नही मिली थी ज्यादा जगह 

गुरुवार को बर्मिंघम मैदान में भारत का पहला प्रशिक्षण दिन था. इसके लिए उन्हें मुख्य स्टेडियम के आस-पास अभ्यास क्षेत्र आवंटित किया गया था। हालांकि कोहली और कुंबले दोनों के पास जो मैदान के क्षेत्र था वो काफी कम था। जिससे तेज गेंदबाजों के लिए रन अप के लिए सही से जगह नही थी। टीम के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या, इनका सभी का 30-यार्ड रन-अप हैं. ऐसे में जगह न होने पर ये तेज़ गेंदबाज़ पूरी तरह से अभ्यास नही कर सके.

Advertisment
Advertisment

Image result for umesh yadav

गौतम गंभीर ने विश्वकप 2011 के फाइनल मैच को लेकर साझा किया एक खास पल, बताया वीरू के आउट होने के बाद कैसे बदल गये थे मैच के हालत

कपिल मल्होत्रा ने जा कर की शिकायत 

मैदान पर जगह न मिलने पर कप्तान और कोच काफी ज्यादा गुस्से में दिखे. इसके बाद उन्होंने वार्विकशायर के स्थानीय अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रबंधक कपिल मल्होत्रा को भेजा। उन्होंने इस मुद्दे पर वहां पर मैदान पर होने वाली परेशानियों के बारे में बताया. 

आरसीबी के इस दिग्गज ने विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चल रही लड़ाई को किया पुख्ता, बीच बचाव में सचिन, गांगुली और लक्ष्मण

भारतीय क्रिकेट टीम मुख्य क्षेत्र में अभ्यास करना चाहती थी 

मैदान में सही से जगह न मिलने पर टीम के कोच और कप्तान काफी निराश दिखे.जिससे भारतीय क्रिकेट टीम मुख्य क्षेत्र में अभ्यास करना चाहती थी,  लेकिन शुक्रवार को मैच होने वाले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के रूप में उन्हें मौका नहीं दिया गया। वही पाकिस्तान भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले तैयारी करने के लिए वे पिछले हफ्ते बर्मिंघम में डेरा डाले हुए हैं. वहां वे लगतार अभ्यास कर रहें है. 

भारत के साथ होने वाला मुकाबला 

चैंपियंस ट्राफी में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हैं . ये मैच 4 जून को खेलगा जाएगा. इस मैच में दोनों टीम जीत हासिल करना चाहेगी. भारत ने पिछली बार चैंपियंस ट्राफी पर कब्ज़ा किया था. ऐसे में इस बार भी वो चैंपियंस ट्राफी जीतने के लिए तैयार हैं. जिस वजह से भारतीय टीम एक बार फिर से जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी.

अब देखना दिलचस्प होगा भारत पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कैसे तैयारी करता हैं. हांलकि भारत दो अभ्यास मैच खेले हैं.