कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगो की मदद के लिए आगे आए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, सरकार को दी धनराशि 1

विश्व भर में कोरोना वायरस से लोगो को बहुत परेशानी हो रही है. अब तक इसके कारण 33.9 हजार लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 7.22 लाख लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं. इसी बीच भारत में लॉकडाउन किया गया है. अब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगो की मदद के लिए दान देने का फैसला किया है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिया दान

कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगो की मदद के लिए आगे आए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, सरकार को दी धनराशि 2

Advertisment
Advertisment

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 1071 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 29 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 100 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. भारत सरकार इसको लेकर अब गंभीर कदम उठा रही है. जिसके कारण 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का फैसला किया गया है. कुछ क्रिकेटरों ने अब तक आर्थिक मदद किया है. जिसमें अब भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है. विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि

” अनुष्का और मैं पीएम-केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष महाराष्ट्र की ओर अपना समर्थन दे रहे हैं. इतने लोगों की पीड़ा को देखकर हमारा दिल टूट रहा है और हमें उम्मीद है कि हमारे योगदान को किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों के दर्द को कम करने में मदद मिलेगी.”

हालाँकि विराट कोहली ने राशि नहीं की उजागर

विराट कोहली

कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने हालाँकि इस राशि को उजागर नहीं करने का फैसला किया है. उन्होंने नहीं बताया की कितना प्रधानमंत्री राहत कोष को और कितना मुख्यमंत्री राहत कोष को दिया है. इनके अलावा भारत के कई और क्रिकेट भी इस दौड़ में है. जिसमें सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है.

सुरेश रैना ने भी 52 लाख रूपये दिए हैं. इरफ़ान पठान और युसूफ ने 400 मास्क दान में दिया. जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष को दान दिया है. जबकि गौतम गंभीर भी लोगो की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने छोटी राशि ही दी लेकिन मदद किया. जबकि पूर्व आलराउंडर लक्ष्मी रतन शुक्ला भी इस दौड़ में अब शामिल हो गये हैं.

Advertisment
Advertisment

नहीं खेला जा रहा है अब क्रिकेट

फर्स्ट क्लास

दुनिया में इस वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. जिसको देखकर ही क्रिकेट अब पूरी तरह से बंद हो गया है. आईपीएल जैसी बड़ी लीग भी अब खतरे में हैं. जबकि सामान्य सीरीज की तो छोड़े टी20 विश्व कप 2020 और एशिया कप 2020 भी अब खतरे में आ चूका है. अगले 2 से 3 महीने अब शायद ही कोई क्रिकेट खेली जाएँ. ऐसा नजर अब आ रहा है.