बैंगलूरु के हारने के बाद भी विराट कोहली ने स्टोइनिश की सराहना की 1

मार्कस स्टोइनिस जिन्होंने बैंगलूरु के लिए राजस्थान रायल्स के खिलाफ मैच में पदार्पण किया, इस मैच में उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए 28 गेंदो पर 31 रन बनाए. वहीं पार्थिव पटेल ने ओपनिंग करते हुए 41 गेंदो पर 67 रन बनाए. राजस्थान राॅयल्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करेन का फैसला किया. कप्तान के दवारा लिए गए इस फैसले को राजस्थान के गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया .

बैंगलूरु के हारने के बाद भी विराट कोहली ने स्टोइनिश की सराहना की 2

Advertisment
Advertisment

राॅयल चैलेंजर्स की ओर से विराट कोहली और पार्थिव पटेल औपनिंग करने उतरे, ओपनिंग करने उतरे विराट और पार्थिव ने सधी हुई शुरुआत दी. विराट कोहली बहुत धीरे खेल रहे थे, वहीं पार्थिव पटेल रंग में नजर आ रहे थे. उन्होंने 41 गेंदो पर 67 रन बनाए. इसके बाद मार्कस ने 28 गेंदो पर 31 रन बनाए.

विराट कोहली ने स्टोइनिश की सराहना कीः

स्टोइनिश ने अपने पदार्पण मैच में खेलते हुए 28 गेंदो में 31 रन बनाए, जोफ्रा आर्चर की नो बाॅल पर फ्री हिट पर स्टोइनिश ने छक्का मारा, तो ड्रेसिंग रुम में बैठे हुए कप्तान विराट कोहली ने स्टोइनिश की सराहना की.

इसके पहले स्टोइनिश संघर्ष कर रहे थे, 11 गेंदो में 6 रन बनाए थे. राजस्थान राॅयल्ल के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसमें जोस बटलर ने 43 गेंद पर 59 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पार्थिव पटेल ने ओपनिंग में शानदार प्रर्दशन किया. सलामी बल्लेबाज ने 41 गेंदों पर 67 रन की शानदार पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

बैंगलूरु के हारने के बाद भी विराट कोहली ने स्टोइनिश की सराहना की 3

उन्होंने कोहली के साथ शुरूआती विकेट के लिए 49 रन जोड़े और एक मजबूत शुरुआत की। कोहली के जाने के बाद, आरसीबी ने एबी डिविलियर्स (13) और शिमरोन हेटमेयर को जल्द ही खो दिया.  पार्थिव ने स्टोइनिस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े.

हालांकि, स्टोइनिस और पार्थिव का किया गया प्रयास बेकार हो गया क्योंकि राॅजस्थान ने इस मैच में 7 विकेट से आईपीएल में पहली जीत दर्ज की. मेजबान टीम के लिए जोस बटलर ने सर्वाधिक 43 गेंदों पर 59 रन बनाए.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो, प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तोों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करे और साथ ही अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अभी तक हमारे पेज को लाइक नहीं किया है. तो कृपया अभी लाइक करें , जिससे लेटेस्ट अपडेटस आपतक पहुंचा सके.