रोहित ने दिया था कोहली को अच्छे हसबैंड बनने के टिप्स अब विराट ने दिया ऐसा शानदार जवाब जिसका नहीं होगा रोहित के पास कोई जवाब 1

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने केवल मैदान के अन्दर बल्कि मैदान के बाहर अच्छे दोस्त माने जाते हैं. जहां विराट कोहली रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का गुण गाते हैं तो रोहित शर्मा भी अपने कप्तान की शादी में सबसे पहले शुभकामना  देने वाले साथी खिलाड़ी  होते हैं. इसकी अलावा विराट की अनुपथिति में टीम की कप्तानी भी संभाली और सीरीज भी जितवाई.

रोहित शर्मा ने बेहद मजेदार तरीके से इन दोनों को शुभ कामनाए थी थीं. जिसपर शादी के बाद अनुष्का ने हंसते-हंसते धन्यवाद किया था. अब उसके साथी खिलाड़ी विराट कोहली ने भी मजेदार जवाब दिया है.

Advertisment
Advertisment

रोहित ने किया था यह ट्वीट-

शादी के बाद रोहित शर्मा ने विराट-अनुष्का को ट्विटर पर शादी की बधाई दी थी. उन्होंने विराट कोहली को अच्छा पति बनने के लिए नोटबुक देने को कहा था. वहीं अनुष्का को सरनेम न बदलने की सलाह दी थी. जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने हंसते हुए रोहित को डबल सेंचुरी के लिए बधाई दी थी.

विराट को 200 न लगा पाने का मलाल-

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच जबरदस्त 208 रन बनाए. यह उनके करियर की तीसरी डबल सेंचुरी है. जबकि विराट कोहली पिछले 9 सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और जबरदस्त प्रदर्शन भी कर रहे हैं, लेकिन वह अभी तक एक बार भी ये कारनामा नहीं दोहरा सके हैं. इस बात का विराट कोहली को भी मलाल है. इसलिए विराट ने हंसते हुए रोहित को कहा कि उन्हें डबल सेंचुरी की नोटबुक भी चाहिए.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम नहीं होगी विराट की पार्टी में शामिल-

रोहित ने दिया था कोहली को अच्छे हसबैंड बनने के टिप्स अब विराट ने दिया ऐसा शानदार जवाब जिसका नहीं होगा रोहित के पास कोई जवाब 2

21 दिसंबर को दिल्ली में विराट-अनुष्का की रिसेप्शन पार्टी है और 22 दिसंबर को टीम इंडिया इंदौर में दूसरा टी-20 खेलेगी. ऐसे में टीम इंडिया रिसेप्शन अटैंड नहीं कर पाएगी. लेकिन 26 दिसंबर को दिसंबर को मुंबई में वेडिंग पार्टी है. जिसमें टीम इंडिया पहुंच सकती है क्योंकि 24 दिसंबर को सीरीज खत्म हो रही है और आखिरी टी-20 मुंबई में ही है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...