RECORDS: विराट कोहली ने सुनील गावस्कर, लक्ष्मण और सहवाग जैसे दिग्गजों को भी इस मामले में छोड़ा पीछे 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहल मुकाबला इंग्लैंड के पक्ष में गया. इस मुकाबले में भारत के कप्तान कोहली ने हरसम्भव प्रयास किया, लेकिन मैच को जीतने में नाकाम रहे. कोहली ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. कोहली के आलावा टीम के सभी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजो के सामने घुटने टेक दिए.

हालाँकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. इस मैच में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक भी लगाया. उसके बाद दूसरी पारी में वह मैच को अंतिम क्षण तक तो ले गए, लेकिन अंत में वह कुछ रन पहले ही आउट हो गए. जिसके कारण टीम इंडिया को हार का सामना कारन पड़ा था.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के कुछ ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाये है….

RECORDS: विराट कोहली ने सुनील गावस्कर, लक्ष्मण और सहवाग जैसे दिग्गजों को भी इस मामले में छोड़ा पीछे 2
टेस्ट टीम में एक ही मैच में सबसे अधिक रन बनाने में अब भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल गया है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड इन वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों के नाम था.

सुनील गावस्कर ने ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ उस समय बनाया था जब विंडीज ने भारत के सामने 787 रनों का लक्ष्य रखा था और उसमे कुल रन का 43.71% रन जो 344 थे, गावस्कर ने अकेले बना इतिहास रचा था. उसके बाद ये कारनामा वी वी एस लक्ष्मण ने 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया, जब उन्होंने अकेले कुल स्कोर का 42.34% प्रतिशत रन  अकेले बनाया था, 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 174 रन अकेले ही बनाये.

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा कर चुके है, जब उन्होंने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ 598 रनों में से 41.97% रन अकेले बनाये थे, इस दौरान सहवाग के बल्ले से 251 रन इस मैच में निकले थे. रिकॉर्ड किंग वीनू मांकड ने भी अंग्रेजो के खिलाफ 1952 में उन्ही के देश में 613 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 255 रन अकेले बनाये थे, जो कुल स्कोर का 41.76 प्रतिशत रन था.

Advertisment
Advertisment

अब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कुल 436 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों पारियां मिलाकर 200 रन बनाये, जो इंग्लैंड के कुल रनों का 45.87 प्रतिशत था. हालाँकि इसमें गौर करने वाली बात है, कि विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज है, जिनका कुल रन प्रतिशत बाकी के 4 खिलाड़ियों से ज्यादा है.

यह मैच हुआ कोहली बनाम इंग्लैंड

RECORDS: विराट कोहली ने सुनील गावस्कर, लक्ष्मण और सहवाग जैसे दिग्गजों को भी इस मामले में छोड़ा पीछे 3

इस मैच को कोहली बनाम इंग्लैंड कहा जाये तो कोई बड़ी बात नहीं नहीं होगी. भारत की टीम में विराट कोहली को छोड़ कर किसी बल्लेबाज ने टीम का साथ नहीं दिया. अगर बात करे टीम के गेंदबाजों की तो दोनों पारियों में गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी निभाया.

टीम के क्षेत्ररक्षण की बात किया जाये तो यह भी कोई विशेष नहीं रहा. दूसरी पारी में शिखर धवन की खराब फील्डिंग की वजह से टीम को 194 रनों का लक्ष्य मिला था. इस पारी में धवन ने सैम करन का कैच छोड़ा था. उसके बाद इस खिलाडी ने 63 रन मार दिए थे, जिसके कारण भारतीय टीम को अंत में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.