दस हजार रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान के बाबर आजम से इस मामले में पीछे रह गये विराट कोहली 1

वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे मैच में विराट कोहली के बल्ले से एक और शतक निकला. इस शतक के साथ ही उन्होंने कई उपलब्धियां अपने नाम करलीं. वनडे क्रिकेट में ये उनका 37वां शतक है. अपनी इस पारी से वे एक दिवसीय क्रिकेट में 10 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं.

बाबर आज़म के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज 

Advertisment
Advertisment

विशाखापत्तनम वनडे में विराट ने 157 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले गुवाहाटी में खेले गए मैच में उन्होंने 140 रनों की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में ये उनका लगातार तीसरा शतक है.

ये भी पढ़ें – शिमरोन हेटमेयर ने इस दिग्गज खिलाड़ी को बताया अपना आदर्श

दस हजार रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान के बाबर आजम से इस मामले में पीछे रह गये विराट कोहली 2

2017 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गयी थी. तब आखिरी वनडे 6 जुलाई 2017 को खेला गया था. जिसमें विराट ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन वनडे मैचों में शतक लगाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बने हैं.

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा करने वाले पाकिस्तान के बाबर आजम पहले बल्लेबाज हैं. हालांकि बाबर ऐसा श्रीलंका के खिलाफ भी कर चुके हैं.

वेस्टइंडीज के खिलफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है. सचिन ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे में 1573 रन बनाए थे.

कोहली ने 1575 रन पूरे कर उन्हें पीछे छोड़ दिया.  सचिन और विराट के अलावा राहुल द्रविड़ के नाम 1348 रन दर्ज हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 1142 रन बनाए थे.

दस हजार रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान के बाबर आजम से इस मामले में पीछे रह गये विराट कोहली 3

वहीं वनडे में उन्होंने 10 हज़ार रन भी पूरे किये. सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बने हैं. सबसे कम उम्र में ये उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर पहले बल्लेबाज हैं. सचिन ने ये उपलब्धि 27 साल 314 दिन की उम्र में हासिल की थी. जबकि कोहली ने ये कारनामा 29 वर्ष 353 दिनों में किया है.

ये भी पढ़ें –  अश्विन ने लगाई अपने आलोचकों को फटकार

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.