VIDEO: 4.5 ओवर में मुजीब उर रहमान ने डाली कोहली को ऐसी गेंद की टर्न देख हैरान रह गये कोहली, हुए क्लीन बोल्ड 1

इण्डियन प्रीमियर लीग का 8वां मैच आज,यानि 13 अप्रैल को राॅयल चैंलजर्स बंगलौर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले मे किंग्स इलेवन की टीम 19.2 ओवर की बल्लेबाजी करके महज 155 रनों पर सिमट गयी। जिसके बाद बल्लेाजी करने आयी आरसीबी ने खबर लिखे जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए।

जब कोहली के बल्ले को छकाती हुई गेंद जा लगी गिल्लियां में

Advertisment
Advertisment

VIDEO: 4.5 ओवर में मुजीब उर रहमान ने डाली कोहली को ऐसी गेंद की टर्न देख हैरान रह गये कोहली, हुए क्लीन बोल्ड 2

मैच के दौरान उस वक्त एक हैरान कर देने वाला वाक्या हुआ जब आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के क्रीज पर थे.

5वें ओवर की पांचवी गेंद को जैसे ही किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिनर गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली को डाला। अन्दर की ओर खतरनाक ढंग से घुमती हुई गेंद को खेलने से पूरी तरह से कोहली चूक गए,जिसके बाद गेंद उन्हें छकाती हुए गिल्लियां पर जा लगी। इसे देखकर पूरे किंग्स इलेवन टीम में खुशी की लहर दौड़ गयी।

अनुष्का का रहा कुछ ऐसा रिएक्शन

Advertisment
Advertisment

VIDEO: 4.5 ओवर में मुजीब उर रहमान ने डाली कोहली को ऐसी गेंद की टर्न देख हैरान रह गये कोहली, हुए क्लीन बोल्ड 3

हालांकि विराट कोहली का इस आउट होना अनुष्का को अच्छा नहीं लगा। इसका साफ पता उनके चेहरे के रिएक्शन देखकर लग रहा है।

जिस वक्त विराट कोहली आउट हुए उस वक्त उन्होंने अपनी टीम के लिए 16 गेदों पर 21 रनों की पारी खेल चुके थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके भी निकले

देखे ये वीडियो

https://twitter.com/rashidrealfan/status/984838977470500865

किंग्स इलेवन पंजाब सिमटी 155 रनों पर

आपको बता दे, बैंगलौर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले वाले मुकाबले में विराट कोहली के कप्तानी वाली राॅयल चैलंजर्स बगंलौर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी किंग्स इलेवन टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने 47 रन बनाकर आउट हो गयी।हालांकि उनके आउट होने के बाद कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सका और पूरी टीम 19.2 ओवर की बल्लेबाजी करके 155 रनों पर सिमट गयी।